हनुमान जन्मोत्सव 2025ः पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ ने की संकटमोचक भगवान की पूजा-अर्चना, मंत्री तोमर ने कसा तंज
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज देश भर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, सरकार से लेकर विपक्ष के सभी नेता संकट मोचक श्री राम भक्त हनुमान जी की शरण में नजर आए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
कांग्रेसी अपनी सद्बुद्धि के लिए खुद ही रोज यज्ञ कर रहे
कांग्रेस नेता के पूजा पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तंज कसा है। मंत्री तोमर ने चौपाई सुनाते हुए कहा है कि संकट ते हनुमान छुडावे, मन क्रम वचन ध्यान जो लांवे। हनुमानजी को ध्यान में रखोगे तो सब कुछ अच्छा होगा कल्याण होगा। मंत्री ने कांग्रेस नेताओं की हनुमान भक्ति को लेकर कहा कि विपक्षी कांग्रेसी अपनी सद्बुद्धि के लिए खुद ही अब रोज यज्ञ कर रहे हैं। मंत्री सिलावट ने भी हनुमान जन्मोत्सव की सभी देश प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
सुपर एक्सप्रेस वे भी बन रहा
मंत्री तोमर ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के X पर किये पोस्ट पर भी निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने पर सवाल खड़े किए। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जीतू पटवारी से पूछना चाहता हूं कि 2002 में सड़के कहां थी? गड्ढे में सड़क थी या सड़कों पर गड्ढे थे। कुछ समझ में नहीं आता था।आज देखिए हिंदुस्तान भर के रोड एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। जिस रोड से वे भोपाल जाते हैं उससे चंद घंटे में पहुंचते हैं। और भी बहुत सारा पैसा वहां के लिए मंजूर हुआ है। सुपर एक्सप्रेस वे भी बन रहा है।
हाइवे को अमेरिका से बेहतर बनाने का दावा
बता दें कि जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर लिखा था। की “पता नहीं @BJP4India के नेता सड़कों को लेकर अमेरिका से इतना डरे हुए क्यों रहते हैं? पहले @ChouhanShivraj जी ने मप्र की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था! अब @nitin_gadkari जी भी मप्र के हाइवे को अमेरिका से बेहतर बनाने का दावा कर रहे हैं!,वैसे भी @narendramodi सरकार की यही नीति है, “झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलते ही रहो!” यही स्थिति मप्र की सड़कों को लेकर है! स्टेट हाईवे बदहाली की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं और गडकरी जी के नेशनल हाईवे भी अब मप्र में समस्याओं का पर्याय बन चुके हैं!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H