IPS Cadre Allotment: MP को मिले 13 नए अधिकारी, 5 को मिला होम कैडर…
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. IPS Cadre Allotment: भारतीय पुलिस सेवा से मध्य प्रदेश के बड़ा गिफ्ट मिला है. इंडियन पुलिस सर्विस के 2024 बैच से एमपी को 13 अधिकारी (IPS Officer) मिले हैं. जिसमें से 5 को होम कैडर मिला है. आइए जानते हैं आखिर वो पांच अधिकारी कौन हैं?
कैडर अलॉटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईपीएस रितु यादव, माधव अग्रवाल, काजल सिंह, अर्णव भंडारी और माही शर्मा को होम कैडर मध्य प्रदेश मिला है.
अन्य राज्यों से आए आईपीएस
• राजीव अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
• दीपांशु (हरियाणा)
• समीक्षा सरवरी (हरियाणा)
• माधव गुप्ता (राजस्थान)
• लेखराज मीणा (राजस्थान)
• अमित कुमार (बिहार)
• मनोज कुमार (दिल्ली)
• अंशुल चौधरी (दिल्ली)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H