MP TOP NEWS TODAY: आनंदपुर धाम पहुंचकर अभिभूत हुए पीएम मोदी, वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक, दिग्विजय के गद्दार वाले पोस्टर पर सियासत, सड़क हादसे में चार की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 11 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

आनंदपुर धाम पहुंचकर अभिभूत हुए पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी यहां ईसागढ़ स्थित श्रीआनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी यहां करीब दो घंटे रहें। पीएम इस दौरान परमहंस अद्वैत मठ के मंदिरों में दर्शन, प्रमुख गुरू से भेंट और सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक

मध्य प्रदेश से वक्फ के नए कानून को लेकर पहली याचिका लगाई गई है। कांग्रेस विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया है। इस मामले में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। अब तक वक्फ एक्ट के खिलाफ 20 से अधिक याचिकाएं दायर की जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में चार की मौत

कहते हैं जिंदगी की डोर ऊपर वाले के हाथ में होती है। उसकी मर्जी से एक पत्ता भी नहीं हिलता। इसी का उदाहरण मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखने को मिला। जहां बकरे और मुर्गे की बलि देने जा रहे परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पुल से नीचे गिर गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। उसे एक खरोंच तक नहीं आई। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर पहुंची दमोह फर्जी डॉक्टर कांड की आंच

जबलपुर। दमोह मिशन अस्पताल में सात लोगों की जान लेने वाला फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम जबलपुर के अस्पतालों में भी काम कर चुका है। युवक कांग्रेस के ग्रामीण इकाई ने डॉक्टर कैम के जबलपुर में तैनाती का दावा करते हुए पूरे मामले की गहराई से पड़ताल किए जाने की आवाज बुलंद की है। पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय के गद्दार वाले पोस्टर पर सियासत

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर पर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि दिग्विजय, मुस्लिम समाज के मौलाना बनने का प्रयास कर रहे हैं। पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही लगवाएं है। वहीं कांग्रेस ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन

गुजरात में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन होगा। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारी को दी गाली

 सत्ता, बल और पैसों का नशा जब सिर पर चढ़ जाए तो इंसान खुद को भगवान समझने लगता है। खासतौर पर जब कोई मंत्री पद पर हो। शायद यही वजह है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आए दिन लोगों को बेइज्जत करते नजर आते हैं। कभी भरे मंच से अपने कार्यकर्ताओं को ही भिखारी कह देते हैं तो कभी किसी और पर भड़क उठते हैं। पढ़ें पूरी खबर

‘महिला से पहचान होने पर नहीं मिल जाता रेप करने का लाइसेंस- हाईकोर्ट

 मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी की याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “महिला से पहचान होने पर रेप का लाइसेंस नहीं मिल जाता।” मुरैना के रामपुर दुष्कर्म मामला में कोर्ट ने यह बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

 सौरभ शर्मा की मां, पत्नी, मौसरे जीजा और साले को मिली जमानत

 मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के परिजनों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 10 लाख के बॉन्ड पर बेल दी है। वहीं सौरभ की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई है। एक दो दिन बाद फैसला लिया जा सकता है। ईडी ने अभी तक जमानत के विरोध में एप्लीकेशन फाइल नहीं की है। पढ़ें पूरी खबर

MP में फार्मेसी के बाद मेडिकल स्टोर खोलने भटक रहे युवा

मध्यप्रदेश में आपको अगर नर्सिंग सेक्टर में भविष्य बनाना है तो पढ़ाई और नंबर के साथ सिस्टम के कई बाधाओं को पार करना होगा। इसके साथ-साथ किस्मत भी आपके साथ होना चाहिए नहीं तो आप भटकते रह जाएंगे। एमपी में युवाओं को फार्मेसी के बाद मेडिकल स्टोर खोलने के लिए भटकना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर

छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान होकर 17 साल की एक लड़की ने जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लड़की के परिजन ने गांव के ही रामकिशोर ठाकुर एवं रामराज्य सिंह ठाकुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *