खंडवा में नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूटने और गंदा पानी सप्लाई का विरोध, कांग्रेस पार्षदों और निगम नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली थाना परिसर में लगाई दंडवत लोट, FIR की मांग


इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन बार बार फूटने और शहर में गंदा बदबूदार पानी सप्लाई करने के विरोध में आज कांग्रेस पार्षदों के साथ नगर निगम में विपक्ष के नेता दीपक राठौर पानी सप्लाई करने वाली विश्व कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने कोतवाली थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में ही दंडवत करते हुए थाना प्रभारी को किया साष्टांग प्रणाम करते हुए FIR की लगाई गुहार है।

कांग्रेस पार्षदो ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

खंडवा शहर में जल सप्लाई करने वाली विश्वा कंपनी के खिलाफ आज कांग्रेस पार्षदो ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। थाना के गेट पर ही लेटकर थाने तक पहुंचे। खंडवा नगर निगम में विपक्ष के नेता दीपक राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की नर्मदा जल योजना का अनुबंध विश्वा कंपनी को सौंपा गया था। इस अनुबंध के अंतर्गत खंडवा शहरवासियों को साफ एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तय किया गया था। लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण अब तक लगभग 380 बार नर्मदा पाइपलाइन फूट चुकी है। बार-बार हो रही पाइपलाइन की टूट-फूट से खंडवा की जनता 15 वर्षों से शुद्ध जल के लिए परेशान हो रही है। विश्वा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन अभी जो नए कलेक्टर साहब आए है उन्होंने कहा था कि अब पाइप लाइन फूटेंगी तो पानी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। इसलिए आज हम कोतवाली थाने में आवेदन देकर पानी वितरण करने वाली विश्वा कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन देने आए हैं।

कलेक्टर ने समस्या पर जानें क्या कहा ?

नर्मदा जल योजना की सप्लाई को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि, नगम निगम की पूरी टीम के साथ बैठक की गई इसमें सबसे पहले कहा गया कि जहां पाइप लाइन बार बार फूट रही है। कुछ आरोप ये भी है कुछ आज असामाजिकतत्व द्वारा भी बार बार इस प्रकार के लाइन फोड़ने का कार्य करते है। ऐसी जगह पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। जिस दिन लाइन में दिक्कत आती है तो पानी सप्लाई करने के लिए टैंकरों का मैनेजमेंट भी सुधारने के निर्देश दिए है ताकि टैंकरों का दुरुपयोग न हो लोगों तक पानी आसानी से पहुंचे। साथ ही PHE के अधिकारियों से भी कहां गया है जिन गांवों में पानी की समस्या नहीं है वहां के टैंकरों का उपयोग नगर निगम कर सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *