PM Modi के प्लेन को नहीं मिला क्लीयरेंस: ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर 1 घंटे से विमान में बैठे हैं प्रधानमंत्री, ये है वजह
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन को क्लीयरेंस नहीं मिला। बताया जा रहा है दिल्ली लैंडिंग क्षेत्र में बारिश की वजह से अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिला है। जिसके चलते वे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर बैठ हुए हैं। लगभग 01 घंटे का समय हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। वे दोपहर करीब 2 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए अशोकनगर जिले के लिए रवाना हुए। अशोकनगर के आनंदपुर धाम में पूजा अर्चना की और सत्संग में शामिल हुए। इसके बाद करीब 6.15 बजे अशोकनगर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ग्वालियर एयरबेस पहुंचे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचे आनंदपुर धाम: परमहंस अद्वैत मत के मंदिरों की पूजा-अर्चना, सत्संग में होंगे शामिल
पीएम मोदी ग्वालियर में पांच मिनट की सौजन्य भेंट के बाद विशेष विमान पर सवार हुए। लेकिन दिल्ली लैंडिंग क्षेत्र में बारिश के कारण प्रधानमंत्री के प्लेन के क्लीयरेंस नहीं मिला। फिलहाल वे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर विमान में बैठे हुए हैं। क्लीयरेंस मिलते ही पीएम मोदी का प्लेन दिल्ली के लिए रवाना होगा।
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi MP Visit: अशोकनगर से पहले ग्वालियर में लैंड होगा PM मोदी का विमान, प्रशासन अलर्ट, 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H