‘MP की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी होंगी’, नितिन गडकरी ने दी 5,800 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, जानें कहां बनेगा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क


रेणु अग्रवाल, धार/हेमंत शर्मा, इंदौर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धार जिले के बदनावर में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मैं 2 सालों में ही मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के मार्गों की तरह बना दूंगा. इसके अलावा पीथमपुर में 1200 करोड़ की लागत से मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को धार के बदनावर पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाइवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा. मैं जो घोषणा करता हूं वो हवा में नहीं जाती. मैं फोफड मारने वाला लीडर नहीं हूं, जो बात करूंगा वह डंके की चोट पर पूरी करके दूंगा. जहां रोड अच्छा होता है, वहां व्यापार भी अच्छा होता है. किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपूर्ण होती हैं. इन्हें हम इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं. इसमें वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन.

सीएम डॉ. मोहन की तारीफ

नितिन गडकरी ने कहा कि यह चार चीजें जहां होती हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है, वहां रोजगार मिलता है. जहां रोजगार मिलता है वहां गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी दूर होती है. मध्य प्रदेश को सुख समृद्ध और संपन्न बनाने का मिशन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने है. इसलिए सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है. यह प्रगति का इतिहास मैंने बहुत नजदीक से देखा है. मैं आप सबको, मध्य प्रदेश की जनता को, मुख्यमंत्री को, मंत्री को, सांसदों को इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा.

बनेगा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क

इंदौर के पास 255 एकड़ में 1200 करोड़ रुपये की लागत से देश का प्रमुख मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को इंदौर, मालवा और मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास का बड़ा आधार बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में लॉजिस्टिक कॉस्ट 14-16% है, जो चीन और अमेरिका जैसे देशों से काफी ज्यादा है. इसका सीधा असर हमारे एक्सपोर्ट पर पड़ता है. इस लागत को कम करने के लिए अब जल, रेल, और रोड जैसे विकल्पों पर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जलमार्ग से माल ढुलाई सबसे सस्ती है – महज 1 रुपये प्रति किलोमीटर, जबकि रेलवे से 6 और सड़क से 10 रुपये लगते हैं.

किसानों और इंडस्ट्री को मिलेगा लाभ

नितिन गडकरी ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में 107-8 जलमार्गों को मान्यता दी गई है, जिसमें मध्य प्रदेश की नदी को भी शामिल किया गया है. इंदौर के मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क से किसानों और इंडस्ट्री को सीधा लाभ मिलेगा. जैविक खेती करने वाले जिलों – खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर आदि के उत्पाद सीधे विश्व बाजार तक भेजे जा सकेंगे. एक्सपोर्ट बढ़ेगा, तो रोजगार और जीडीपी भी बढ़ेगी.

और मजबूत होगा लॉजिस्टिक नेटवर्क

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश सरकार ने जमीन भी दी है और वो इस प्रोजेक्ट में इक्विटी पार्टनर भी होगी. दो साल में प्रोजेक्ट की लागत वसूल होने की उम्मीद है. इंदौर से मनमाड़ तक नई रेलवे लाइन की मंजूरी भी मिल चुकी है, जिससे लॉजिस्टिक नेटवर्क और मजबूत होगा. साथ ही इंदौर से बड़ी मात्रा में कंटेनर शिपिंग की सुविधा विकसित की जाएगी. उन्होंने इस पूरे लॉजिस्टिक नेटवर्क को भारत को आत्मनिर्भर और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *