दर्दनाक सड़क हादसे में चार की मौत: नहर के पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, दो की हालत गंभीर


कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से भीषण सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक कार पुल से नीचे जा गिरी(High Speed Car Fell Off a Bridge), जिसमें मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत (Four people died tragically) हो गई। जबकि दो लोग घायल (Two People Injured) हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की।

मौत का सफर… अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, पति-पत्नी की उखड़ी सांसें

मामला चरगंवा थाना क्षेत्र का है। जहां सोमती नहर के पुल पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोटेगांव से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार पुल से नीचे जा गिरी। घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।

भोपाल नगर निगम की अरवलिया गौशाला का हाल बेहाल: महापौर ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, कांग्रेस बोली- चारे के नाम पर लूट, संस्कृति बचाओ मंच ने की रासुका की मांग

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार काफी थी। जिसके कारण गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *