जैन तीर्थंकर मूर्तियों का किया अपमान: अब रील बनाने वालों पर FIR , ग्वालियर किले में प्रतिमाओं से की थी अभद्रता
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर आपत्तिजनक रील बनाने वाले दम्पति के खिलाफ आखिरकार FIR दर्ज हो गई है। डबरा के नरेंद्र जैन की शिकायत पर पुलिस ने प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा था बवाल
बता दें कि ग्वालियर के किला तलहटी में स्थित प्राचीन जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के साथ एक परिवार के द्वारा बनाई गई आपत्तिजनक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। रील वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। ग्वालियर में जैन समाज ने रील बनाने वाले दंपति के खिलाफ FIR की मांग की थी वहीं आम लोगों ने भी इसको लेकर खास ही नाराजगी जताई थी।
READ MORE: कुछ तो शर्म करो: जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ महिला और उनके साथियों ने बनाई अभद्र रील, Video वायरल
विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
दरअसल यह रील शिवपुरी के नरवर के रहने वाले दम्पति ने बनाई थी। जिसमे प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ ग्वालियर घूमने आई थीं। इस दौरान प्रीति ने रील बनाते समय किला तलहटी जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं, वह और उसके साथी जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं की गोद में बैठे नजर आए थे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता देख प्रीति ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से विवादित वीडियो हटा दिया था। इसके बाद एक नया वीडियो अपलोड कर माफी मांगी थी।
पुलिस ने लोगों से की अपील
वहीं अब इस मामले में डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी नरेन्द्र कुमार जैन ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह द्वारा किए गए इस कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह पर मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने लोगों से अपील भी की है कि धार्मिक स्थलों का भी ध्यान रखें जिससे लोगों की भावनाएं आहत न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H