अंबेडकर के नाम पर पशु संवर्धन बोर्ड: कांग्रेस बोली- भाजपा ने किया अपमान, जानिए क्या बोली BJP
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अंबेडकर के नाम पर पशु संवर्धन बोर्ड को लेकर सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए इसे अंबेडकर का अपमान बताया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि बीजेपी बड़ी-बड़ी योजनाओं का नाम उनके नाम पर कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा, “देश का संविधान निर्माता हो और जिस व्यक्ति का शिक्षा के क्षेत्र में एवं दलित आदिवासियों के उद्धार के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा हो। अंबेडकर के योगदान को पूरा विश्व से योगदान का लोहा मानता है। जिनके विश्व के कई सारी संस्थाएं हों, जिनके नाम के अध्याय पढ़ाए जाते हैं, आज भारतीय जनता पार्टी ने उन अंबेडकर के नाम पर बनाया भी तो क्या पशु संवर्धन बोर्ड। मतलब आपने एक बार फिर अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया। आपने यह साबित किया कि आप की सोच अंबेडकर को लेकर क्या है।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर के नाम पर कई सारी यूनिवर्सिटीज, मेडिकल कॉलेज,कई सारे बड़े-बड़े संस्थान देश में स्थापित की। बीजेपी सिर्फ नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कभी श्याम प्रसाद मुखर्जी के नाम को प्रमोट करती है। जिनके योगदान को आपको दूरबीन लगाकर देखना पड़ेगा। शर्म की बात है कि अंबेडकर के नाम पर पशु संवर्धन बोर्ड की पहचान है। बीजेपी सिर्फ वोटो की राजनीति करती है। अगर बीजेपी कुछ करना चाहती है तो इंदौर का नाम बदलकर अंबेडकर का नाम रखें। अंबेडकर इंदौर के पास मऊ में पैदा हुए। अगर इंदौर का नाम बदला तो इंदौर में उबाल आ जाएगा, क्योंकि इंदौर के इंदौरी संतरे मतलब आरएसएस का गढ़ है।”
बीजेपी ने किया पलटवार
इस मामले पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर की राजनीतिक हत्या की थी। संविधान को बार-बार कुचलने और बदलने का काम किया। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अंबेडकर सिद्धांतों पर चल रही है। उनके नाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं का नाम उनके नाम पर कर रही है। इससे कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की बंटवारे की राजनीति प्रभावित हो रही है। इसलिए कांग्रेस के नेता परेशान हो रही है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश की बहुआयामी पशुपालन योजना का नाम अंबेडकर के नाम पर रखा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वाली सरकार ने ही अंबेडकर को भारत रत्न दिया था और अब नाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं का नाम उनके नाम पर किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H