BHOPAL में प्राइवेट स्कूलों की शिकायत इन अधिकारियों से करें, और इनकी शिकायत…


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा प्राइवेट स्कूलों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। यदि कोई प्राइवेट स्कूल वाला अपने स्कूल से या किसी खास दुकान से कोर्स की किताबें या फिर यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कहता है तो उसकी शिकायत इन अधिकारियों से करें। यदि आप सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं, तो किसी भी वीडियो को वायरल करने के साथ-साथ X पर भोपाल कलेक्टर को भी Tag करेंगे। 

कलेक्टर के आदेश में क्या लिखा है

जारी आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.पी. नगर भोपाल श्री लक्ष्मीकान्त खरे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी.टी. नगर श्रीमती अर्चना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलार रोड श्री रविशंकर राय,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहर वृत्त श्री दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरागढ़ वृत्त श्री आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्दपुरा श्री रवीश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुजूर श्री विनोद सोनकिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया श्री आशुतोष शर्मा निरीक्षण दल के प्रभारी रहेंगे। आदेश के अनुसार, यह दल विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा। निरीक्षण दल अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेगा एवं प्रतिदिन की कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेगे।

यह दल आकस्मिक रूप से स्थल निरीक्षण करने के साथ मान्यता अधिनियम 2017 एवं नियम 2020 के अनुसार संबंधित विद्यालय के विरूद्ध आवश्यक शारित अधिरोपित किये जाने हेतु एवं मध्य प्रदेश निजि विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के अंतर्गत वर्ष 2023-2024, 2024-2025 एवं 2025-2026 फीस की जानकारी प्राप्त करेगी एवं पुस्तकों के आईएसबीएन नम्बरों की पुष्टि कर कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। 

यदि अधिकारी आपकी सूचना पर निरीक्षण नहीं करें तो क्या करें

उपरोक्त अधिकारियों को आप जो भी सूचना दे रहे हैं उसकी एक कॉपी भोपाल कैरेक्टर को भी दें। भोपाल कलेक्टर का अधिकृत ईमेल ऐड्रेस dmbhopal@nic.in है। आपके द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी यदि अधिकारी, संबंधित स्कूल या स्टेशनरी स्टोर का निरीक्षण नहीं करें तो संबंधित अधिकारी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 में करें। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस समस्या के समाधान के लिए पुस्तक मेलों का आयोजन किया गया लेकिन भोपाल में कलेक्टर ने ऐसा नहीं किया। यदि आप इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहते हैं तो X ट्विटर पर @CollectorBhopal को भी Tag करें। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *