शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चाः अब आर पार की लड़ाई, ठेके के सामने भजन-कीर्तन कर किया विरोध प्रदर्शन


शुभम जायसवाल, राजगढ़।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब की वजह (Because of Alcohol) से आए दिन झगड़े (frequent fights), महिलाओं पर अत्याचार (Atrocities on Women), युवाओं में शराब की लत (Alcohol Addiction in Youth) बढ़ रही है। कई बार उसे बंद करने के लिए कई अभियान भी चलाए जाते हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देखने को मिला।

Gujarat Factory Blast: फरार चल रहा मुख्य ठेकेदार गिरफ्तार, MP के इस जिले में बनाया था ठिकाना   

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा में महिलाओं ने शराब दुकान के सामने अनोखा धरना प्रदर्शन किया। दरअसल, स्थानीय महिलाओं ने रहवासी इलाकों से शराब की दुकान हटाने को लेकर विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने शराब की दुकान के सामने धरने पर बैठकर भजन कीर्तन किए। महिलाओ की मांग है कि, बोड़ा कस्बे से ठेका हटाया जाए। नगर परिषद बोड़ा के वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद सुनीता यादव, और पूर्व पार्षद पुरण अहिरावर भी धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि, दस साल से इसे लेकर संघर्ष चल रहा है। अब आर पार की लड़ाई होगी।

Amarnath Yatra 2025: एमपी में इस दिन से शुरू होगा पंजीयन, ये लोग नहीं कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा, यहां करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि बोड़ा क्षेत्र के रहवासियों ने पहले भी शराब ठेका हटाने की मांग की थी। जिसमें प्रशासन ने नए वित्तीय सत्र में इस ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था। 31 मार्च को पुराने शराब लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई है। लेकिन 1 अप्रैल से नए लाइसेंस के तहत फिर से दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *