ग्वालियर अंचल के दौरे पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह: LGP सिलेंडर के दाम, वक्फ बिल पर सरकार को घेरा, कांग्रेस जिला अध्यक्षों के ऐलान को लेकर कही ये बात


कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ग्वालियर अंचल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। साथ ही उन्होंने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं। वहीं पूर्व मंत्री ने अन्य सियासी मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राष्ट्रीय अधिवेशन में विस्तृत रूप से होगी चर्चा

जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन और पिछड़ों के लिए काम करने के राहुल गांधी के ऐलान से जुड़े सवाल पर कहा कि सभी लोग जानते हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि 2025 का साल जय बापू जय भीम जय संविधान और कांग्रेस के संगठन को सशक्त करने के लिए और संगठन में हर एक कार्यकर्ता की आवाज बुलन्द करने के लिए समर्पित किया है। आज सभी लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं आज हमारे कार्य समिति की दिनभर बैठक होगी। जिसमें विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इसके बाद कल अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें हम सभी मौजूद रहेंगे। मुझे विश्वास है कि कल के अधिवेशन के दौरान अगले 1 साल ही नहीं बल्कि 2028 और 29 के लिए भी जो कांग्रेस पार्टी की विस्तृत रणनीति रहेगी उस पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नाम के ऐलान को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है कि जिस प्रकार आज माहौल बन रहा है कहीं ना कहीं पूरे प्रदेश और देश में बड़े परिवर्तन के आसार हमको दिख रहे हैं। इस परिवर्तन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपनी भूमिका कैसे निभा सकता है इस पर हम विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नाम के ऐलान को लेकर जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कल कांग्रेस का अधिवेशन है इसके बाद आगे की खबर जल्द मिल जाएगी।

LPG सिलेंडर के बढ़े दामों के जरिए सरकार को घेरा

LPG सिलेंडर के बढ़े दामो के जरिये जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरे विश्व में जो नीतियां अमेरिका ने हाल ही में ऐलान की है जहां अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया हैं, इससे स्टॉक और शेयर मार्केट गिरा है। विश्व स्तर पर क्रूड ऑयल में भी गिरावट आई है, उसके बावजूद हमारे भारत में फिर भी दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कल ही जानकारी मिली है कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जिससे कहीं ना कहीं एक बार फिर मोदी सरकार आम जनता पर बोझ महंगाई का डाल रही है। हर परिवार सरकार की नीतियों पर निर्भर करता है, लेकिन आम आदमी के जीवन में महंगाई से राहत भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है। उल्टा मिडिल क्लास और निर्धन परिवार जिनके पास वह आर्थिक क्षमता नहीं होती, उन पर ज्यादा बोझ डालकर बड़े उद्योगपतियों को भाजपा सरकार राहत दे रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा- बजट-कैबिनेट की बातों पर अमल नहीं होता

मोहन सरकार की कैबिनेट में गायों के लिए अनुदान राशि प्रति गाय 20 से बढ़ाकर 40 रुपये किए जाने के प्रस्ताव की चर्चाओं पर जयवर्धन सिंह का कहना है कि बात सिर्फ कैबिनेट की नहीं है जो निर्णय वह ले रहे हैं, भाजपा सरकार बजट या कैबिनेट में जो बात करती है वह अमल नहीं हो पाता है। हम पूछना चाहते हैं कि यदि भाजपा वाकई में गौ माता के बारे में चिंतित है तो वह हमें बताएं कि जो शुरुआत कमलनाथ जी ने गौशालाओं के निर्माण की शुरू की थी, उन्हें BJP सरकार ने क्यों बंद किया।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने नीति खत्म कर दी- जयवर्धन सिंह

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि हमारे पास आज भी पूरा ट्रैक रिकॉर्ड मौजूद है और हम इस बात को गर्व से कह सकते हैं जब कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी तब हमने मध्य प्रदेश के हर जनपद में हर ब्लॉक में 10 गौशालाएं गौ माता की सेवाएं के लिए खुलवाई थी, लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन 2020 में हुआ इन्होंने वह नीति खत्म कर दी। जनता को उम्मीद थी कि कमलनाथ सरकार ने जो पहल की थी उसको अगली सरकार आगे ले जाएगी, लेकिन उसमें बीजेपी सरकार विफल रही। इसलिए सबसे पहले आज भी जो निराश्रित गौ माताएं सड़क पर भटक रही है उनके संरक्षण के लिए भाजपा सरकार क्या कर रही है हमें पहले यह बताये। क्योंकि आज भी हर सरकार का सबसे पहला लक्ष्य और धर्म होना चाहिए कि हम निराश्रित गौ माताये है उनकी देखरेख और सेवा करें, लेकिन इस नीति को लेकर भी भाजपा सरकार है वह पूर्ण रूप से विसफल हो चुकी है।

वक्फ बिल को लेकर बोले- सरकार असल मुद्दों से भटका रही

वक्फ संशोधन बिल को काफी शिक्षित मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा समर्थन दिए जाने के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि अधिकतर लोगों को अभी तक यह जानकारी नहीं है कि इस बोर्ड की जो चर्चा हुई है जो संशोधन हुए हैं और जो पहले नीति थी उसमें कितना अंतर रहेगा। लेकिन भाजपा सरकार चाहती है कि जो असली मुद्दे जैसे बेरोजगारी स्वास्थ्य सुविधा या फिर बढ़ती महंगाई, इन सब बातों से जनता का ध्यान भटका रहे, सरकार सिर्फ वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों को हवा देती है जिससे तनाव बने विवाद हो, धर्म के आधार पर समाज के आधार पर बांटना यह सरकार चाहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *