कहीं देखा है ऐसा ईमानदार चोर! व्यापारी के गल्ले से चुराए ढाई लाख, छोड़ गया इनोशनल लेटर, कहा- आपके मोहल्ले का हूं, जल्द पैसे लौटा दूंगा
खरगोन। अक्सर आपने देखा होगा कि चोरी करने वाले व्यापारियों को लूट लेते हैं। उनकी सारी कमाई उड़ा कर ले जाते हैं। कई बार तो मालिक को उसके पैसे वापिस मिलने की भी उम्मीद नहीं होती है। लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन से चोरी का ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाऐंगे। आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कलयुग में ईमानदार चोर कहां मिलेगा।
दरअसल, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जमींदार मोहल्ले की है। कल रविवार रात यहां कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाली दुकान में लाखों की चोरी हो गई। दुकानदार ने देखा तो काउंटर से ढाई लाख कैश गायब था। इस दौरान उनकी नजर वहां रखे एक लेटर पर पड़ी। यह पत्र और किसी ने नहीं बल्कि चोर ने ही छोड़ा था। जिसमें उसने अपनी मज़बूरी बताई और वादा किया कि जल्द ही यह रकम वह दुकानदार को वापिस कर देगा।
न चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा
चोर ने लेटर में लिखा, “मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्जा है मेरे पर। मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, पर मुझे थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको 3-4 दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा था, तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले रोज मेरे घर आ रहे हैं, इसलिए न चाहते हुए भी मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं।”
‘जितने चाहिए उतने पैसे ले रहा हूं‘
अज्ञात चोर ने आगे लिखा, “अगर मैंने पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगी, इसलिए में रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आके पैसे ले रहा हूं। मुझे जितना कर्ज चुकाना है, उतने ही पैसे ले रहा हूं। बाकी किसी भी सामान को कुछ नहीं करूंगा। मैं वादा करता हूं कि 6 महीनों में आपके पैसे वापिस लौटा दूंगा।”
हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस की टीम पहुंची। दुकान संचालक जुजर भाई बोहरा के जान पहचान या नजदीकी की चोरी की घटना को अन्जाम देने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H