इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव: अब स्वदेशी तकनीक से जांचा जाएगा रनवे, बड़े विमानों की लैंडिंग होगी आसान   


हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अब रनवे की जांच के लिए विदेशी उपकरणों पर निर्भरता खत्म हो गई है। देश में तैयार की गई स्वदेशी सरफेस फ्रिक्शन टेस्टर मशीन से अब एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग होगी। इस मशीन को एक विशेष कार में लगाकर रनवे पर दौड़ाया गया। टेस्टिंग के दौरान मशीन रनवे पर विमानों के पहियों से होने वाले घर्षण का डेटा संग्रहित करती है। इससे यह पता चलता है कि विमान के उतरने के समय घर्षण कितना है और रनवे कितना सुरक्षित है। 

READ MORE: कॉलेज बना जंग का मैदान: वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े छात्र संघ के नेता, जमकर चले लात-घूंसे, मूक दर्शक बने रहे प्रिंसिपल 

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, पहले ऐसी जांच के लिए विदेशों से मशीन मंगवानी पड़ती थी, लेकिन अब देश में ही तैयार की गई यह स्वदेशी तकनीक बड़ी उपलब्धि है। जानकारों के अनुसार, रनवे पर तेज गति से उतरने वाले विमानों के पहियों की रबड़ फटने की आशंका रहती है। ऐसे में घर्षण की समय-समय पर जांच जरूरी होती है, ताकि विमान के फिसलने जैसे हादसों से बचा जा सके। यह तकनीकी सुधार इंदौर एयरपोर्ट को और अधिक सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *