ग्वालियर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन: होमटाउन में ढोल ताशों के साथ जोरदार स्वागत, फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ का ट्रेलर करेंगे लॉन्च

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट कार्तिक आर्यन का जोरदार स्वागत हुआ। कार्तिक आर्यन का होम टाउन में ढोल ताशों के साथ स्वागत किया गया। ग्वालियर में आज कार्तिक आर्यन अपनी फ़िल्म “चंदू चैम्पियन” का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
चर्चा का विषय बना फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक
रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा लॉन्चिंग कार्यक्रम होगा। कार्तिक आर्यन फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म कबीर खान ने निर्देशन में बनी है। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस बीच वे पारिवारिक दुखों को भी झेल रहे हैं। दरअसल, मुंबई के घाटकोपर हादसे में कार्तिक के मामा मामी की मौत हो गई थी। अभिनेता उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। वहीं अब वे वापस अपने काम पर लौट आए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H