MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लेंगे मैराथन बैठकें, आज से बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान, राजधानी में 7 घंटे तक बिजली रहेगी बंद
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मैराथन बैठकें लेंगे। सुबह 10.30 बजे प्रशासन अकादमी में राज्य सेवा के अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, दोपहर 12.00 बजे मंत्रालय में नए क्रिमिनल लॉ की समीक्षा, कानून व्यवस्था की समीक्षा, एंटी नक्सलाइट के संबंध में बैठक लेंगे। डायल 100 को लेकर भी चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, 2.30 बजे मंत्रालय में मुलाकात, 3.30 बजे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और म.प्र. राज्य सहकारी दुग्ध संघ के मध्य होने वाले अनुबंध से संबंधित विषय पर समीक्षा बैठक, 4.30 बजे निजी होटल में कार्यक्रम, विश्व स्वास्थ्य दिवस Healthy beginning, Hopeful Futures focusing on Maternal and Newborn survival के अवसर पर नवीन अनमोल एप्लीकेशन, आर.सी.एच पोर्टल 2.0 और मातृ शिशु संजीवन रोडमैप की लांचिंग और 6.30 बजे दशहरा मैदान में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मप्र में जल गंगा संवर्धन अभियान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य है। कैंपेन में भूजल पुनर्भरण के लिए डगवेल रिचार्ज विधि अपनाने का निर्णय लिया गया है। रबी की फसलों की सिंचाई के लिए स्थायी जल स्रोत उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। डगवेल रिचार्ज विधि उथले इलाकों में पुनर्भरण का एक सरल और सुलभ उपाय है। इस विधि में बारिश के पानी को रिचार्ज पिट/फिल्टर के माध्यम से छोड़ा किया जाता है। इससे वाटर लेबल में वृद्धि होती है। यह विधि भूजल स्तर बनाए रखने में मदद करती है और लंबे समय तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है। योजना में उन कुओं का चयन किया जाएगा जिनमें जल स्तर 10 मीटर से अधिक है और जो बरसात के बाद दिसंबर-जनवरी तक जल युक्त रहते हैं। मनरेगा अंतर्गत निर्मित कपिलधारा कुओं को भी इस योजना में सम्मिलित किया जा सकता है।
आज से बीजेपी का गांव बस्ती चलो अभियान
प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन अभियान, सरकार की योजनाओं को लेकर अभियान चलेगा। 12 अप्रैल तक गांव बस्ती चलो अभियान का आयोजन किया जाएगा। प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन भी आयोजित होंगे। सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन 8 और 9 अप्रैल को होंगे।
राजधानी में अधिकतम 7 घंटे तक बिजली कटौती
भोपाल में बिजली कटौती से 47 कॉलोनियां प्रभावित होंगी। सुबह 10 से 2 बजे तक शाहपुरा के एबीसी सेक्टर, अमलतास इलाके में, परी पार्क, इंदिरा नगर, मॉडल ग्राउंड, सिंधी कॉलोनी, सहजानंद बजरिया, टीला जमालपुरा, न्यू राजीव नगर, भोपाल टॉकीज चौराहा, गजाली मस्जिद, लेक व्यू, राजीव नगर, लालघाटी, एनआरआई कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी। वहीं दोपहर 1 से 3 बजे तक गौतम नगर, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, शाहजहांनाबाद, हरिजन कॉलोनी, एमईएस कॉलोनी, नेवरी में बिजली बाधित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H