GWALIOR-BHOPAL वंदे भारत की कैटरिंग में दही घोटाला, IRCTC ने कहा चुपके से बताइए
भारत की नंबर वन ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की थाली में से दही गायब कर देने का मामला सामने आया है। ग्वालियर से भोपाल आ रही वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को जो भोजन परोसा गया। उनकी थाली में दही नहीं था। करणी सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह पवैया ने इसकी शिकायत की है।
दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस कैटरिंग सर्विस की शिकायत
वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से ग्वालियर से भोपाल आ रहे करणी सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री रविंद्र सिंह पवैया ने X पर मिनिस्ट्री आफ रेलवेज को बताया है कि, उनकी डिनर प्लेट में आज दही नहीं था। कैटरिंग सर्विस भी संतोषजनक नहीं थी। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खाने के लिए अलग से पैसा लिया जाता है और पूर्व घोषित मीनू के अनुसार खाना दिया जाता है। यदि कोई यात्री दही की एक अतिरिक्त कटोरी मांगता है तो उससे अतिरिक्त पैसा चार्ज किया जाता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों की थाली से दही गायब कर देना, आपत्ति का कारण बन गया है।
IRCTC ने कहा चुपके से बताइए, सेटलमेंट करेंगे
“@RailMinIndia देश की नम्बर बन ट्रेन की बद हाली ग्वालियर से भोपाल जाते समय बन्दे भारत ट्रेन में डिनर के समय गायब हुए दही जिम्मेदार कौन केटरिंग सर्विस भहुत गंदी फ़ॉलोर भी गदां साफ के नाम पर भी खेल pic.twitter.com/WhpHn5Qz1x
— Ravindra singh pavaiya (@PNITVLIVE) April 6, 2025
यह मामला पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आने के बाद कई लोगों ने रेलवे की सेवाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके बीच सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए IRCTC ने भी एक प्रतिक्रिया दी है। IRCTC ने शिकायत करने वाले यात्री से कहा है कि, कृपया यात्रा विवरण पीएनआर और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। जबकि लोगों का कहना है कि, शिकायत सिर्फ एक यात्री ने की है, समस्या सभी यात्रियों की है। मामले की तुरंत जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले की जांच करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस तरह से यात्री को प्राइवेट चैटिंग के लिए आमंत्रित करना, मामले को छुपाने और गड़बड़ी करने वाली कैटरिंग सर्विस को बचाने की कोशिश माना जाना चाहिए।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।