किसको कितना कमीशन जाता है? नर्मदा नदी का सीना चीर रहे माफिया, बेखौफ कर रहे रेत खनन, कहीं अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं?
विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर. मध्य प्रदेश में मफिया अपने काले कारोबार को बेधड़क चला रहे हैं. चाहे वो शराब का कारोबार हो या रेत खनन और भंडारण. कुछ ऐसा ही मामला सीहोर जिले से सामने आया है. जहां रेत माफिया बेखौफ रेत खनन और भंडारण कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठ हुए हैं. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. कहीं रेत माफिया और जिम्मेदारों की कोई मिलीभगत तो नहीं हैं?
जिले में माफिया अवैध तरीके से रेत का धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं और भंडारण कर रहे हैं. ग्राम जहाजपुर में जिम्मेदारों की नोक के नीचे रेत का भंडारण किया जा रहा है. इतना रेत भंडारण किया गया है कि वहीं बड़े-बडे पहाड़ बना दिए गए हैं. माफिया नर्मदा नदी का सीना चीरकर आए दिन डंपर और पोकलेन मशीन की मदद से कई मीट्रिक टन रेत निकाला जा रहा है.
लेकिन, प्रशासन के नुमाइंदे कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. मौन बैठे जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल खड़ा भी क्यों न हो. आखिर वो किस बात की सैलरी रहे हैं? सवाल तो यह भी उठ रहा है कि जिम्मेदारों और माफियाओं के मिलीभगत से कहीं ये काला कारोबार तो नहीं चल रहा है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H