‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’: मेरठ ड्रम कांड के बाद पतियों में खौफ, 7 दिन में 7 हस्बैंड ने की शिकायत, कोई धरने पर बैठा तो किसी ने पुलिस के आगे गिड़गिड़ाकर लगाई न्याय की गुहार
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मेरठ ड्रम कांड के बाद ग्वालियर में पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पतियों में खौफ का माहौल है। यही वजह है कि अपने ऊपर हो रहे जुल्म की दास्तां सुनाने बड़ी संख्या में पति थाने पहुंच रहे हैं और कह रहे हैं “साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ”।
अक्सर आपने महिलाओं को पति की बेफवाई और हैवानियत के खिलाफ आवाज उठाते हुए पुलिस थानों में देखा होगा। लेकिन अब जमाना जरा बदल गया है। अब पत्नियों के जुल्म से पति इतने प्रताड़ित हो गए हैं कि अब उन्हें हर वक्त मौत का खौफ लगा रहता है।
7 दिन में 7 ऐसे पति पहुंचे पुलिस की चौखट
दरअसल, ग्वालियर में बीते 7 दिन में 7 ऐसे पति पुलिस की चौखट पर पहुंचे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड पर मारपीट और हत्या की धमकी दी जाने की शिकायत की है। कुछ पतियों को तो मेरठ कांड की तरह मारकर ड्रम में चुनवाने की धमकियां तक मिली है।
केस- 01 -28 मार्च 2024
जनकपुरी इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद खासा परेशान है। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है। जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है। अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है। वो कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। आखिर में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया।
केस- 02 -01 अप्रैल 2025
गड्ढे वाला मोहल्ला का रहने वाला अजय डागौर नगरनिगम में आउटसोर्स कर्मचारी है। उसके मुताबिक करीब 15 साल पहले उसने ग्वालियर में रहने वाली सोनिया राठौर से लव मैरिज की थी,कुछ साल तक तो सोनिया उसके साथ ठीक-ठाक तरीके से रही। इसी बीच उनका एक बेटा भी हो गया। लेकिन धीरे-धीर सोनिया बदल गई, कुछ सालों से सोनिया नए-नए बॉयफ्रेंड बनाने लगी,पार्टियों में जाने लगी और अब तो शराब-हुक्का पीने के वीडियो भी खुल कर सोशल मीडिया पर डालती है।
पत्नी और बॉयफ्रेंड दोनों पीटते हैं
जब उसने विरोध शुरू किया तो सोनिया ने उसके साथ मारपीट की। पार्टियों में पकड़ा तो महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से भी उसे पिटवाया। अजय ने आरोप लगाया कि करीब 3 साल से उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। सोनिया उसके 6 साल के बेटे को भी अपने साथ ले गई है। जब वह बेटे से मिलने की जिद करता है तो सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड उसे पीटते हैं। अजय के मुताबिक जब वह परेशानी लेकर थाने जाता है तो पुलिस वाले उसे पारिवारिक मामले का हवाला देकर भगा देते हैं। अजय ने पत्नी से तलाक लेने की बात कही तो पत्नी ने तलाक के एवज में पांच लाख रुपए की डिमांड की है। जबकि वह 8000 की नौकरी करता है, ऐसे में पत्नी को वह 5 लाख रुपए कैसे दे सकता है। अब अजय को अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड से जान का डर सता रहा है। अजय का कहना है कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
केस- 03 -03 अप्रैल 2025
शिंदे की छावनी में रहने वाले विशाल बत्रा ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। पत्नी उसकी मां को वृद्धाश्रम में छोड़ने के लिए झगड़ा करती है। जब विरोध किया तो पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलवाकर विशाल और उसकी मां की पिटाई करवा दी। घटना CCTV में कैद हुई है। इंदरगंज पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पतियों की गंभीर शिकायत के बाद पुलिस हलाकान
पतियों के द्वारा पत्नियों की गंभीर शिकायत किए जाने के बाद पुलिस भी हलाकान है। महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई तक में पुरुषों ने अपनी पत्नी के खिलाफ आरोप दर्ज कराए हैं। इस मामले में महिला अपराध डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पास पतियों ने गंभीर प्रकरण की शिकायत की है। जिन मामलों में पतियों की शिकायत वाजिब है, उनमें तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि कुछ मामलों में काउंसलिंग कर सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।
1 साल में पति-पत्नी के झगड़े के 1200 मामले पहुंचे थाने
डीएसपी के मुताबिक पिछले 1 साल में पति-पत्नी के झगड़े के लगभग 1200 मामले थानों तक पहुंचे हैं। इनमे से करीब 750 मामलों में सुलह कराई गई है। करीब काफी मामलों में FIR की गई है। बाकी पेंडिंग मामलों में काउंसलिंग के बाद सुलह या FIR की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H