16 साल पहले जिस अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वह मिला जिंदा: CBI ने DSP और हेड कॉन्स्टेबल को किया अरेस्ट, एडिशनल एसपी फरार


समीर शेख, बड़वानी। Neemuch Fake Encounter Case: नीमच फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड और हेड कॉन्सटेबल नीरज प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिस की रिमांड पर हैं। वहीं बड़वानी एडिशमल एसपी अनिल पाटीदार फरार हैं। जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।

एक घर में 3 शव मिलने पर सियासत: सपा ने डिप्टी CM पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

बता दें कि साल 2009 में नलवा निवासी बंसी गुर्जर का कथित एनकाउंटर किया गया था। बंसी पर जोधपुर पुलिस पर हमला कर एक आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का आरोप था।  तत्कालीन आईजी उपेंद्र जैन की टीम ने आरोपी को पकड़ा था। इस कार्रवाई में एसपी वेद प्रकाश और मनासा में पदस्थ एसडीओपी अनिल पाटीदार समेत तकरीबन 20 लोग शामिल थे। 

मानसिंह पटेल की गुमशुदगी का मामला: मंत्री गोविंद राजपूत को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने SIT की रिपोर्ट पर दखल और CBI जांच से किया इनकार

आरोपी बंसी गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसने पुलिस से बचने के लिए खुद को मृत घोषित करने की झूठी साजिश रची थी। इस कार्रवाई में एसपी वेद प्रकाश और मनासा में पदस्थ एसडीओपी अनिल पाटीदार समेत तकरीबन 20 लोग शामिल थे। एक राजस्थान निवासी ने भी ऐसा ही किया था। साल 2014 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। फरार एडिशनल एसपी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच से बचने के लिए वह गायब हो गए हैं।

शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल

बड़वानी SP जगदीश द्वार ने बताया कि 2 अप्रैल को एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार ने उनकी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर छुट्टी ली थी। उसके अगले दिन व्हाट्सएप से SP को मैसेज कर 12 दिन की छुट्टी मांगी थी। इसके बाद से ही लगातार उनका फोन बंद आ रहा है। बता दें कि फरार अनिल पाटीदार सेंधवा एसडीओपी रह चुके हैं। जिससे जिले के पुलिस महकमे में उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *