MP में सहकारी समितियों के चुनाव का ऐलान: 8 साल बाद होंगे इलेक्शन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में आठ साल के बाद सहकारी समितियों के चुनाव होंगे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सहकारी समितियों के चुनाव पर मुहर लगी है।
मध्य प्रदेश में 8 साल बाद सहकारी समितियों के चुनाव 1 मई से 7 सितंबर तक होंगे। इलेक्शन कुल पांच चरणों में होगा। चुनाव के पहले चरण में पुनर्गठित समितियों का चुनाव। सहकारी समिति का चुनाव गैर दलीय आधार पर होगा। 50 लाख से अधिक किसानों की सदस्यता वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (PCS) के चुनाव के बाद अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल का इलेक्शन होगा। आपको बता दें कि सहकारी अधिनियम में संशोधन के बाद पहली बार चुनाव होंगे। आखिरी बार साल 2013 में सहकारी चुनाव हुए थे। जिसका कार्यकाल 2018 में समाप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें: 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस: कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तैयार, निर्देश जारी…
पांच चरण में होंगे इलेक्शन
- पहला चरण – 1 मई से 23 जून
- दूसरा चरण – 13 मई से 04 जुलाई
- तीसरा चरण – 23 जून से 22 अगस्त
- चौथा चरण – 05 जुलाई से 31 अगस्त
- पांचवां चरण – 14 जुलाई से 07 सितंबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H