हाईकोर्ट से खुलेगा रेलवे ओवर ब्रिज का रास्ता! शुभारंभ की आस लेकर बैठा विवेकानंद नीडम ROB, काम पूरा लेकिन अब तक नहीं हुआ शुरू
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के विवेकानंद नीडम ROB शुभारंभ मामला अब हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। शहर के रहने वाले एडवोकेट अवधेश तोमर ने जनता के लिए नीडम ROB शुरू कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है।
ग्वालियर में 43 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ विवेकानंद नीडम रेलवे ओवर ब्रिज शुभारंभ की आस लेकर बैठा है। साल 2017 में शुरू हुए इस ROB का काम तो पूरा हो चुका है, लेकिन जनता के उपयोग के लिए अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है। माननीयों की तरफ से शुभारंभ के लिए समय न मिलने पर जनता का इंतजार टूटा है। यही वजह है कि जनता ने इस पर आवाजाही शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर चंबल में ‘मेडिकल माफिया’ का मकड़जाल: इलाज के नाम पर मनमानी वसूली, तालाबंदी पर स्वास्थ्य विभाग से गठजोड़ कर नए नाम से खुल जाते है हॉस्पिटल
12 अप्रैल तक शुभारंभ करने का ऐलान
विभाग के लोगों को जब पता चला तो लोहे के बड़े गाटर वेल्डिंग कर इसे बंद कर दिया। पब्लिक ने भी ऐलान कर दिया है कि 12 अप्रैल तक इसका विधिवत शुभारंभ के साथ इसे जनता के उपयोग के लिए शुरू नहीं किया तो वयोव्रद्ध के जरिये नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसी मामले को न्यायलय की दहलीज पर ले जाया गया है।
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अवधेश तोमर ने ग्वालियर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसके जरिए मांग की गई है कि विवेकानंद नीडम रेलवे ओवरब्रिज को जनता के उपयोग के लिए शुरू किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट में दायर की गई इस जनहित याचिका पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें: मनोरंजन का मंच बना सदन! फेकू पप्पू, कसाब, जन्नत की हूर और शेरो-शायरी में उलझे पार्षद, क्या इसी दिन के लिए चुने गए थे जनप्रतिनिधि ?
एडवोकेट अवधेश तोमर ने बताया कि आरबीओ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, इसके बावजूद इसे शुरू नहीं किया गया है। राजनीतिक कारणों के चलते आमजनता के लिए नहीं खोला जा रहा है। जिसके चलते ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H