Chaitra Navratri 2025: यहां एक दशक से चैत्र नवरात्रि पर देवी की प्रतिमा स्थापित कर रामलीला का करते हैं मंचन, सीता स्वयंवर प्रसंग में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति


अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। शक्ति की उपासना महापर्व नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) में चारों ओर भक्ति की भावना (feeling of devotion) देखने को मिल रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा मुख्यालय में दुर्गा मंदिर में बीते एक साल से ग्रामीणों द्वारा चैत्र नवरात्रि पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। इस दौरान भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।

हिंदू ग्राम के बाद अब मुस्लिम गांव बनाने की उठी मांग: कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट

दरअसल, ढीमरखेड़ा गांव में इस साल भी एक दशक पुरानी परंपरा को निभाते हुए चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की मूर्ति स्थापना कर पूजन-पाठ की गई। जिसमें गांव के ग्रामीणों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पावन अवसर पर माता रानी के दरबार को सजाया और पूजा की। इस साल गोसलपुर जुझारी गांव की आदर्श रामलीला मंडली के कलाकारों ने भगवान राम के लीला का मंचन किया। ग्रामीणों ने देर रात तक मंदिर में बैठकर रामलीला का आनंद लिया। विशेष रूप से धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर के प्रसंग को लेकर कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पूर्व गृह मंत्री को दी थी जान से मारने की धमकी, अब पुलिस ने आरोपी को दबोचा 

चैत्र नवरात्रि के दौरान छोटे-छोटे माता मंदिरों और मढ़ियों में भी जवारे लगाए जाते हैं, जिससे यह त्योहार विशेष रूप से जवारों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। ढीमरखेड़ा गांव में माता रानी की प्रतिमा स्थापना की यह परंपरा लगभग एक दशक से ग्रामवासियों द्वारा निभाई जा रही है। बात दें कि, ढीमरखेड़ा तहसील में दशरमन गांव में मां महादेवी का स्थान है, जहां लोग शिला के रूप में माता की पूजा करते हैं। पाली गांव में 24 भुजी विरासिन माता का मंदिर है, जहां दूर दूर से भक्त पहुंचते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *