MP TOP NEWS TODAY: भोपाल-इंदौर नगर निगम का बजट पेश, बावड़ी हादसे में बरी हुए अध्यक्ष और सचिव, कुएं में डूबने से 8 मौत, रीवा गैंगरेप केस में 8 को उम्रकैद, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 3 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP के कर्मचारियों को सौगात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के मूल भत्ते बढ़ाए जाने को लेकर बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर बावड़ी हादसे में बरी हुए अध्यक्ष और सचिव

श्री बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर बावड़ी हादसे को लेकर बड़ा फैसला आया है. इस मामले में ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को बरी कर दिया गया है. दो साल बाद अध्यक्ष सेवाराम और सचिव मुरली को बरी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

कुएं की सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां कुएं की सफाई के दौरान 8 लोग दलदल में फंस गए। जिससे सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। यह पूरा मामला छैगांवमाखन के कुंडावत गांव का है। पढ़ें पूरी खबर

रीवा गैंगरेप केस में 8 आरोपियों की उम्रकैद

रीवा गैंगरेप मामले में कोर्ट ने 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही प्रत्येक आरोपी को दो लाख तीस हजार रुपये का अर्थदंड से दंडित किया है. अक्टूबर माह में आरोपियों ने दंपति को बंधक बनाकर महिला के साथ गैंगरेप की थी. पढ़ें पूरी खबर

पूर्व गृहमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनके फेसबुक पेज के रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर पर धमकी दी है। धमकाने वाले ने लिखा है कि घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर और भोपाल नगर निगम का बजट पेश

मध्य प्रदेश की भोपाल की शहर सरकार का बजट पेश हो गया है। महापौर मालती राय ने 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट प्रस्तुत किया। भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 प्रतिशत टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। इससे भोपाल के पौने 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- Indore Budget 2025: नगर निगम में बजट पेश, महापौर ने किए कई बड़े ऐलान, नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, विपक्ष ने किया हंगामा   

बीएसपी नेता को जेल

पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करना जबलपुर के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता को भारी पड़ गया। हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाला बीएसपी नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर जय पाकिस्तान लिख दिया। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए जाने से खासा बवाल खड़ा हो गया। पढ़ें पूरी खबर

CBI ने SDOP ग्लेडविन को किया गिरफ्तार

दिल्ली की सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी एनकाउंटर मामले में एसडीओपी एडविन कर को गिरफ्तार किया है। एडविन पन्ना जिले के गुनौर अनुविभाग में SDOP के पद पर पदस्थ है। यह मामला 2009 में नीमच में हुए बंसी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर से जुड़ा है। जहां बंसी गुर्जर नामक एक कथित तस्कर का फेक एनकाउंटर हुआ था।  पुलिस ने मुठभेड़ में उसे मारा गया बताया था, लेकिन बाद में वह जिंदा पाया गया। पढ़ें पूरी खबर

भीख लेने-देने पर प्रशासन सख्त

जधानी भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन अब अजब-गजब तरीका अपनाने जा रहा है। शहर के चौक -चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी। ऐसे में भीख लेने और भीख देने वालों की पहचान आसान हो पाएगी। यह वीडियो देखकर प्रशासन की टीम प्रमुख स्थानों पर जाकर कार्रवाई कर पाएगी। उन लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा जिन्होंने भीख दिया है। पढ़ें पूरी खबर

अपात्र कॉलेजों के छात्रों को 30 दिन में सूटेबल कॉलेजों में करे ट्रांसफर

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने फर्जी नर्सिंग घोटाले मामले में सुनवाई करते हुए अपात्र कॉलेजों के छात्रों को पात्र कॉलेजों में 30 दिन में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की नर्सिंग फर्ज़ीवाडे मामले में जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच के जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल ने मामले की सुनवाई कर महत्वपूर्ण आदेश दिये हैं। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *