वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन के पेड़ को काटकर अवैध रूप बेचने आए 5 आरोपी गिरफ्तार, लकड़ियां सहित दो वाहन जब्त


सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरवाड़ा (Amarvada) में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन का बड़ा जखीरा पकड़ा (Caught a hoard)। इसके साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Five Accused Arrested) भी किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बाप बना जल्लाद… गला घोंटकर बेटी को सुलाई मौत की नींद, फिर अपने ही पिता के साथ मिलकर किया ये काम, जानें हत्या की खौफनाक स्टोरी

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की रात अमरवाड़ा वन विभाग की टीम का गठन र कर जांच शुरू की। जिसमें टीम ने देखा कि पशु चिकित्सालय अमरवाड़ा से ढाबा मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 28 ZE 7417 और एक होंडा शाइन दो पहिया वाहन एमपी 28 NF 0997 आगे-आगे चल रहे थे। बोलेरो पिकअप के चालक ने रास्ता साफ करने का संकेत दिया, जिससे गश्ती दल को संदेह हुआ। गश्ती दल ने दोनों वाहनों को घेरकर रोक दिया और पूछताछ और तलाशी ली।

पूर्व गृहमंत्री को मिली जान से मारने की धमकीः फेसबुक पेज पर लिखा- घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त

तलाशी के दौरान देखा तो बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध रूप से 14 नग सागौन के लट्ठे और चरपट (लकड़ी के टुकड़े ले जाए जा रहे थे। जब इसके दस्तावेज मांगे तो उनके पास नहीं निकले। इकसे बाद पुलिस ने पिकअप और बाइक और 14 नग चरपट जब्त किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, खेत में लगे सागौन के पेड़ को काटकर अवैध रूप से बचने के उद्देश्य से अमरवाड़ा लाए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *