Bhopal Budget 2025: ‘शहर सरकार’ की मीटिंग शुरू, संभावित 3300 करोड़ का पेश होगा बजट, बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स
शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल शहर सरकार का आज बजट पेश होने जा रहा है। नगर निगम की बजट मीटिंग शुरू हो गई है। मौजूदा परिषद की यह 12वीं बैठक है। इसमें सम्भवतः कुल 3300 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। बजट बैठक को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इजाजत दी। वहीं अब से कुछ देर में महापौर मालती राय बजट पेश करेंगी।
वहीं बैठक में जब वक्फ बिल लोकसभा में पास होने को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया गया, तो विपक्ष ने इसका विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वक्फ की जमीन खा जाएंगे।
टैक्स बढ़ने पर हंगामे के आसार
नगर निगम के इस बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 15% और जल कर में 10% तक वृद्धि का प्रस्ताव रखा जा सकता है। पानी के बल्क कनेक्शन की फीस को आधा करने की संभावना भी जताई जा रही है। इस बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध की आशंका है। अब से कुछ देर में महापौर मालती राय बजट पेश करेंगी।
निगम परिषर की बैठक में रखा गया एक देश एक चुनाव के समर्थन का प्रस्ताव
भोपाल नगर निगम परिषर की बैठक में एक देश एक चुनाव के समर्थन का प्रस्ताव रखा गया। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस पार्षदों ने निगम अध्यक्ष की आसंदी को घेरा, कांग्रेस के पार्षदों ने निगम अध्यक्ष से बहस की। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की सहमति के प्रस्ताव रखा गया था। बीजेपी पार्षदों ने भारत माता की जय और एक देश एक चुनाव के नारे लगाए ।
एमआईएस सदस्य रविंद्र यति ने परिषद में प्रस्ताव रखा कि नगर निगम के नए मुख्यालय का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम से किया जाए। नगर निगम के नए मुख्यालय का नाम स्व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम से होगा। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H