ओवरलोडिंग पर शिकंजा: ट्रैक्टर में ठसाठस भरे बच्चों को देख मचा हड़कंप, SP ने कार्रवाई कर दिए ये निर्देश


शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड ट्रैक्टरों (Overloaded Tractors Running on the Roads) के कारण आए दिन सड़क हादसे (Road Accident) के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच राजगढ़ (Rajgarh) में इन्हीं ट्रैक्टरों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी बीच बुधवार की शाम एसपी आदित्य मिश्रा को ब्यावरा रोड पर एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। और उन्होंने तुरंत एक्शन लेकर कार्रवाई की।

कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर हाईकोर्ट सख्तः स्वास्थ्य सेवा निगम MD और चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव को रिकॉर्ड के साथ हाजिर होने के दिए आदेश, जानिए क्या है मामला

आइए जानते हैं पूरा मामला

जिले में सड़क सुरक्षा के मामले में एसपी मिश्रा ने एक बार फिर से सख्त रुख अपनाया है। दरअसल, एक ट्रैक्टर में दो दर्जन से अधिक मासूम बच्चे और महिलाएं ठुंसे हुए थे। कुछ लोग ट्रॉली के किनारे लटक रहे थे, तो कुछ असहज स्थिति में ठुंसे हुए थे, जिससे उनकी जान को खतरा था। एसपी ने मौके पर बिना देर किए ट्रैक्टर का पीछा किया और मछली बाजार के पास उसे रोक लिया। ट्रैक्टर के हालात देखकर उनकी आंखों के सामने पिछले दर्दनाक हादसों की तस्वीरें आ गई। जिनमें ऐसे ही लापरवाह व्यवहार के कारण कई निर्दोष लोगों की जान गई थी।

‘भंग होनी चाहिए लोकायुक्त संस्था’, कांग्रेस ने की मांग, विवेक तन्खा ने सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जानबूझकर लाभ पहुंचाने के लगाए आरोप

मौके पर ही कार्रवाई

मौके पर ही एसपी मिश्रा ने यातायात पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ड्राइवर व मालिक पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हमने इसी सड़क पर ऐसे दर्दनाक हादसे देखे हैं, जहां एक दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।।

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब राजगढ़ और ब्यावरा रोड सहित अन्य हाईवे पर ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,जो भी नियमों की धज्जियां उड़ाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *