MP Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, बीते 24 घंटों में कई जगह गिरे ओले, अगले 3 दिन गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
शब्बीर अहमद, भोपाल। वैसे तो अभी अप्रैल का महीना चल रहा है, इन दिनों में गर्मी अपनी चरम पर रहती है। लेकिन मध्य प्रदेश में मौसम के रंग कुछ अलग ही है। कई जिलों में बुधवार को अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। सिवनी छिंदवाड़ा बालाघाट मंडला डिंडोरी उमरिया मंदसौर धार सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, साथ ही ट्रफ लाइन प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में होगी बारिश और वज्रपात, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदा पुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H