Chaitra Navratri 2025: समुद्र मंथन से प्रकट हुई गज लक्ष्मी माता, 108 प्रकार की औषधीय से किया अभिषेक पूजन, आकर्षक श्रृंगार कर भव्य आरती


अजय नीमा, उज्जैन। चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के नई पेठ स्थित गज लक्ष्मी मंदिर में भव्य उत्सव मनाया गया। मंदिर में समुद्र मंथन से गज लक्ष्मी माता प्रकट हुई। 108 प्रकार की औषधीय से अभिषेक पूजन किया गया और आकर्षक श्रृंगार कर भव्य आरती की गई।

उज्जैन के नई पेठ स्थित गज लक्ष्मी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर गज लक्ष्मी माता जी का प्रकट उत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी अनिमेष शर्मा और अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्रि की पंचमी वाले दिन समुद्र मंथन के दौरान माताजी प्रकट हुई थी। इसलिए हमारे द्वारा प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर माता रानी का प्रकट उत्सव मनाया जाता है, जिसे इस वर्ष भी मनाया गया है।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि का पांचवां दिन: भारत के प्रमुख स्कंदमाता मंदिर, जहां भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण…

उन्होंने बताया कि प्रातःकाल 4:00 बजे से माता रानी का 108 प्रकार की औषधीय से अभिषेक पूजन किया गया और माता रानी का आकर्षक श्रृंगार कर भव्य आरती की गई। संध्या काल में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिन तक कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अष्टमी वाले दिन माताजी का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें: Navratri Special, Sabudana Tikki Recipe: व्रत में खाना है कुछ चटपटा और हेल्दी ? घर पर आसानी से बनाएं साबूदाना की टिक्की…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *