HIGH COURT ने कलेक्टर से जवाब मांगा, छत्तीसगढ़ में डीजे से बच्चे की मौत का मामला


BhopalSamachar.com का यह अभियान जोर पकड़ने लगा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी डीजे का समर्थन करते हैं उसके खिलाफ मध्य प्रदेश की हाईकोर्ट में जनहित याचिका लग चुकी है और आप छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट ने कलेक्टर से जवाब, तलब कर लिया है। मामला डीजे से मौत का है। 

ना नेता न एक्टिविस्ट, हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया

30 मार्च को बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के केंवटपारा में डीजे की तेज आवाज से दीवारों में कंपन होने लगा था। एक मकान का छज्जा कमजोर था, जो गिर गया। उसके नीचे खड़े 10 लोग घायल हो गए। इन सबमें गंभीर 11 वर्षीय प्रशांत केंवट की इलाज के दौरान मौत हो गई। हर मामले में पक्ष विपक्ष करने वाले राजनीति के लोगों ने इस मामले में कुछ नहीं किया। छत्तीसगढ़ के एक्टिविस्ट भी चुप रहे लेकिन हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया। बुधवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा के समक्ष छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पक्ष प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि मकान का छज्जा डीजे की आवाज के कारण नहीं बल्कि डीजे के टकरा जाने के कारण गिरा। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हाई कोर्ट इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और हाईकोर्ट ने बिलासपुर कैरेक्टर को व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने के आदेश दिए। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। 

डीजे से मौत के कुछ ताजा मामले

  1. मध्य प्रदेश के भोपाल में 17 अक्टूबर 2024 को डीजे की तेज आवाज से 13 वर्षीय समर बिल्लौरे की मौत हो गई थी। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जा रहे चल समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। वह दोस्तों के साथ भीड़ में शामिल हो गया और नाचने लगा। तभी अचानक डीजे का साउंड तेज होने पर समर गिरकर बेहोश हो गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
  2. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 9 सितंबर 2024 को 40 वर्षीय युवक डीजे की तेज आवाज से सिर की नस फट गई। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
  3. मध्य प्रदेश के श्योपुर में दिनांक 14 फरवरी 2025 को रात करीब 11 बजे 27 वर्षीय प्रदीप जाट की बारात जाट छात्रावास पहुंची। परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर पड़ा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
  4. मध्य प्रदेश के विदिशा में दिनांक 8 फरवरी 2025 को एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी।

डीजे के कारण हार्ट फेल हो सकता है

हम जानते हैं कि इससे पहले किसी ने भी हार्ट अटैक से होने वाली अचानक मृत्यु के मामले में डीजे को दोषी नहीं बताया है परंतु हम (Bhopal Samachar Dot Com) सरकार के ध्यान में इस बात को लाना चाहते हैं। कई सारी मेडिकल रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि डीजे की तेज आवाज के कारण हृदय की गति बढ़ जाती है, रक्तचाप बढ़ जाता है, और तनाव पैदा करने वाले हारमोंस का उत्पादन बढ़ जाता है। यह परिस्थितियों हार्ट अटैक का कारण होती है। लोगों की अचानक मृत्यु को रोकने के लिए, क्या हम डीजे की तेज आवाज को रोकने का प्रयोग कर सकते हैं। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *