सिस्टम को नहीं आ रही शर्म! आवेदनों की पूछ बनाकर सांप की तरह रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, समस्या दूर करने लगाई गुहार
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जहां ग्रामीण आवेदनों की पूछ बनाकर सांप की तरह रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे। कमिश्नर से जल संकट दूर करने की गुहार लगाई।
जल संकट को लेकर सीहोर के ग्राम बिशनखेड़ी के ग्रामीण आवेदनों की पूछ बनाकर अजगर की तरह लोटते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे और इस समस्या को दूर करने की मांग की। दरअसल, सीहोर में ग्रामीण बीते 2 महीने से जल संकट को लेकर कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दे चुके है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण बजरंगी नागर ने बताया कि आवाज उठाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा हैं। घर मकान को तोड़ने की धमकी दी जा रही है। आज मजबूर होकर हम ग्रामीण तमाम आवेदनों की दरकाशों की पूछ बनाकर अजगर की तरह लेटकर-रेंगते हुए भोपाल कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H