पालतू कुत्ते ने मालिक को बर्बाद होने से बचाया: CCTV में दिखा कुछ ऐसा कि पुलिस ने मिनटों में सुलझा दी गुत्थी, दिलचस्प है पूरी कहानी


शुभम जायसवाल, राजगढ़। कुत्तों के वफादारी (Dog Loyalty) की कहानियां और किस्से तो हम सब ने सुने हैं। कहते हैं इंसानों से ज्यादा वफादार अगर कोई है तो वो ‘कुत्ता’ होगा है। वफादार का एक ऐसा ही किस्सा (Story of a Faithful) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh) से सामने आया है। जहां कुत्ते ने दुम हिला कर लाखों की चोरी करने वाले चोर का राज खोल दिया।

आइए मामला जानते हैं

मामला जिले के सुठालिया क्षेत्र का है। जहां 28 मार्च को राजू पिता बाबूलाल केवट के घर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत राजू ने थाना सुठालिया में की। राजू ने बताया कि, रात के समय चोरों ने उनके घर से एक लाख रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमके और चांदी की पायल चुरा ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सुठालिया को शीघ्र आरोपी को पकड़ने और चोरी हुए माल को बरामद करने के निर्देश दिए।

शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ फरमाना पड़ा महंगा: पति और भाई ने प्रेमी का किया ऐसा हाल, देखकर दहल उठेगा दिल 

CCTV ने खोला राज

इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इसी दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी। जिसमें देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति के पीछे-पीछे कुत्ता दुम हिला कर जा रहा है। जबकि राजू ने बताया कि, ये कुत्ता अंजान लोगों को देख जोर-जोर से भौंकने लगता है। पुलिस के मन में शक का बीज आया। सीसीटीवी देख इतना समझ आ गया था कि चोरी करने वाला कोई बाहर का नहीं बल्कि कोई अपना ही है।

‘Whatsapp Status’ पर बवाल के बाद जॉय स्कूल के संचालक पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हिंदूवादी संगठन, जानिए पूरा माजरा

संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी नाबालिग से पूछताछ की। जिसने चोरी का सारा राज खोल दिया। आरोपी फरियादी के घर के पीछे ही रहता था। और उसके घर आना-जाना भी था। जिससे उसने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को शक तक नहीं हुआ। पूछताछ में नाबालिग ने चोरी की बात स्वीकार की और चोरी किया गया माल बरामद किया। जिनमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक अंगूठी, झुमके, चांदी की पायजेब और 78,000 रुपए नकद शामिल थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *