सड़क पर बिछी लाशें: चार हादसों में 5 लोगों की गई जान, जानें कब, कहां और कैसे हुई मौत


मध्य प्रदेश के चार जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. ग्वालियर के डबरा में दो बाइक आपस में टकरा गई. जिससे दो लोगों की मौत गई. शहडोल में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की जान चली गई. इधर, देवास में डंपर ने ई- रिक्शा ठोकर मार दी. जिससे चालाक की मौत हो गई. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में भी वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई.

तेज रफ्तार का कहर

सतीश दुबे, डबरा. पिछोर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देने को मिला है. जहां तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बड़े आदिवासी और अमित जाट की जान चली गई, जबकि विजय आदिवासी और आनंद आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज के तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव करही जा रहे थे. जबकि बाइक पर सवार अमित जाट गांव गतारी से डबरा आ रहा था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है.

पिता के सामने बेटे की मौत

अजयारविंद नामदेव, शहडोल. जैतपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बेटे के पिता ने सामने कुचल दिया. हादसे में बेटे की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के जनकपुर नगरी के रहने वाले 40 वर्षीय राजबहोर अपने पिता गोविंद सिंह के साथ जैतपुर में एक रिश्तेदार के घर से होकर बाइक में वापस लौट रहे थे. आगे-आगे बाइक पर बेटा जा रहा था और पीछे बाइक पर पिता आ रहा था.

तभी बरगांव रोड के पास रॉग साइट से आ रहे ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में थाना प्रभारी आरके गायकवाल का कहना है कि रेत अनलोड कर आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है. चालक मौके से फरार है. ट्रक जब्त कर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

राहुल परमार, देवास. औद्योगिक थाना क्षेत्र में रफ्तार का ताडंव देखने को मिला है. टाटा चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने ई- रिक्शा जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई- रिक्शा ड्राइवर वीर राजपूत की घटनास्थल पर ही जान चली गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है.

हादसे में बुजुर्ग की गई जान

सुजान सिंह, छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने सायकिल लेकर पैदल चल जा रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान अमरवाड़ा के वार्ड नंबर- 10 में रहने वाले पुनाराम वर्मा के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने वाहन चालाक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *