MP 10th-12th RESULT – हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, पढ़िए


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित दसवीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन का दूसरा चरण संपन्न होकर थर्ड राउंड शुरू हो गया है। इसके बाद फोर्थ राउंड, लास्ट राउंड होगा। पांचवी आठवीं का रिजल्ट आउट हो चुका है। अब लोगों को 10वीं 12वीं का रिजल्ट का इंतजार है। यहां स्कूल शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

MP 10th-12th RESULT – टोटल 17 लाख स्टूडेंट शामिल हुए हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चली थीं। वहीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं तो 25 मार्च 2025 को संपन्न हो गई थीं। इस साल दोनों क्लासेस के रिजल्ट जारी होने को लेकर जल्द ही ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनकी लगभग 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिलहाल जारी है। 

MPBSE MP Board Class 10th 12th Result Direct Link 

सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। मोबाइल एप्लीकेशन पर भी मिलेगा। किसी भी प्रकार की जालसाजी से बचने के लिए, अपने रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक प्राप्त करने हेतु कृपया इस विधि का पालन करें:- 

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें। मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट लिंक आएगा, जिसे क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा।

इसी तरह 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए भी आपको अपने फोन से MPBSE12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा, अब इस मैसेज को भी 56263 पर भेजना होगा और आपको रिजल्ट पता चल जाएगा। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *