Eid Ul Fitr 2025: जबलपुर में बड़ी ईदगाह में की ईद की नमाज अता, मांगी देश दुनिया में अमन चैन की दुआ, एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

कुमार इंदर, जबलपुर। एक माह रमजान के पाक महीने में अल्लाह की इबादत करते हुए आज ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जबलपुर शहर के बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई और देश दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।
ईद पर फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर, मस्जिद के बाहर युवाओं ने पढ़ी दुआ, Video वायरल
मुफ़्ती ए आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मुशाहिद रजा कादरी की जेरे सरपरस्ती में ईद उल फित्र की नमाज अता की गई। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के साथ ईद मनाई जा रही। लोगों ने ईद पर सामूहिक रूप से मिल-जुलकर इबादत की।ईदगाह से लेकर अलग-अलग इलाकों की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई। ईद को लेकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। सब लोगों से मिलजुल कर, भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H