MP TOP NEWS TODAY: ‘I AM बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ कैंप का शुभारंभ, छह हजार शिक्षकों को हटाने के आदेश, एमपी में युवा नहीं कहलाएंगे बेरोजगार, 300 से ज्यादा जजों के ट्रांसफर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 29 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ कैंप का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स‘‘ के दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ कर संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक हजार साल की गुलामी के बाद वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ और देश की जनता के पैसे से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया, लेकिन एक समुदाय विशेष के वोट के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मंदिर का उद्घाटन करने से इंकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

छह हजार शिक्षकों को हटाने के आदेश

मध्यप्रदेश में व्यवसायिक शिक्षकों (vocational teachers) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रदेश के लगभग 6 हजार व्यवसायिक शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

300 से ज्यादा जजों के ट्रांसफर

मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट के अधीनस्थ अदालतों के 300 से ज्यादा न्यायाधीशों के ट्रांसफर हुए है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर तबादले हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिला सत्र न्यायालय में पदस्थ 300 से ज्यादा जजों का ट्रांसफर हुआ है। रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

कांस्टेबल ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के धार जिले राजगढ़  पुलिस थाने पर पदस्थ एक आरक्षक ने लक्ष्मी विहार कॉलोनी में स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरक्षक अपनी पत्नी के साथ इस मकान में किराए से रहता था। मृतक जवान जनवरी 2023 से राजगढ़ थाने पर पदस्थ था। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा के प्रमुख सचिव का कार्यकाल बढ़ा

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह (Principal Secretary of Madhya Pradesh Assembly AP Singh) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। सरकार ने उन्हें 6 महीने के लिए संविदा नियुक्ति दे दी है। पढ़ें पूरी खबर

MP में युवा नहीं कहलाएंगे बेरोजगार

मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवा अब बेरोजगार नहीं बल्कि ‘आकांक्षी युवा’ कहलाएंगे। देशभर में एमपी संभवतः ऐसा पहला राज्य होगा जहां बेरोजगारी का नाम बदलकर ‘आकांक्षी युवा’ जैसा नाम दिया गया है। वहीं इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई। विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है और बयानबाजी का दौर जोरों पर है। पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा की बढ़ी न्यायायिक हिरासत

आरटीओ के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की न्यायायिक हिरासत 11 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। साथ ही उसके दोनों साथियों चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी 11 तारीख तक जेल में ही रहना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग से गैंगरेप

शहडोल जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग लड़की को घर में अकेली पाकर दो दरिंदों ने बारी-बारी कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. आरोपी दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

फिर पकड़ी गई नर्सिंग कॉलेजों की जालसाजी

 मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई में कॉलेजों की जालसाजी फिर पकड़ी गई। छात्र हित में हाईकोर्ट के फैसले की आड़ में फिर जालसाजी कर दी। जांच के दौरान पहले अपात्र नर्सिंग कॉलेजों ने छात्रों के प्रवेश से इंकार कर दिया था, अब उन्हीं अपात्र कॉलेजों ने बैक डेट में छात्रों का एडमिशन दिखा दिया। पढ़ें पूरी खबर

हादसे में दो युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के सतना से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार 4 युवक ​अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। जिसमें डूबने से दो युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *