MANIT BHOPAL के जंगल में आग, हॉस्टल में धुआं भर गया, विद्यार्थियों में दहशत


मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के जंगल में शनिवार सुबह आग लग गई। नजदीक के हॉस्टल में धुआं भर गया। दहशत में बच्चे बाहर निकल आए। तेज हवा से आग भी तेजी से फैली और बड़े इलाके में लग गई। करीब 5 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। 30 से ज्यादा टैंकर और दमकलों की मदद से आग काबू में आई।

जंगल में हजारों पेड़ जलकर राख हो गए

आगजनी की घटना सुबह 9 बजे हुई। हॉस्टल के पास झाड़ियों में आग फैल गई, जो बड़े इलाके में पहुंच गई। तुरंत पुल बोगदा एवं माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दोपहर 2 बजे तक 6 दमकलें और 25 से ज्यादा टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। फायरकर्मी उमेशकुमार चैतन्य ने बताया कि आग बुझाने में 25 से ज्यादा कर्मचारी लगे थे। आग से सबसे ज्यादा नुकसान पेड़-पौधों को हुआ है। हजारों पौधे जल गए। वहीं, झाड़ियों में भी आग लग गई। इस वजह से आग बेकाबू होती गई। फायरकर्मी उमेश चेतन, जितेंद्र कुमार, रिजवान, सलमान, नीलेश, अमित आदि भी आग बुझाने में जुटे रहे।

हॉस्टल के पास आग से बच्चे दहशत में

मैनिट का एरिया करीब साढ़े 6 सौ एकड़ में फैला है। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ दूर हॉस्टल भी है। धुएं की वजह से स्टूडेंट्स में दहशत फैल गई। आग पर काबू पा लिया गया है परंतु आगजनी के कारण का पता नहीं चल पाया है। विद्यार्थियों में इस बात का डर भी है कि फिर से आग लग सकती है। कुछ दिनों पहले ही इसी कैंपस में विद्यार्थियों के दो समूह के बीच में हिंसा हो गई थी। इसलिए किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *