ससुर-देवर ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट: दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह


कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में महिला की बेरहमी से हत्या (Brutally Murdered) करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Police Arrested two accused) किया है। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद (Weapons also Recovered) किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

BMO को जानकारी छिपानी पड़ी महंगी: स्वास्थ्य विभाग ने मांगा प्रतिवेदन, जानिए क्या है पूरा मामला

यह है पूरा मामला

मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। रविदास नगर में रहने वाली 40 वर्षीय भारती जाटव का मकान को लेकर देवर राहुल और ससुर अतर सिंह से विवाद चल रहा है। इसी के चकते बुधवार देर रात राहुल और अतर सिंह भारती के घर पहुंचे। जहां एक बार फिर मकान को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, राहुल और अतर सिंह ने भारती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। फिर मौके से भाग निकले।

पति इंदौर जेल में है बंद

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि भारती का पति संजय स्मैक तस्करी के मामले में इंदौर जेल में सजा काट रहा है। इधर भारती का ससुर और देवर से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। मामले को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एफआईआर की गई थी। भारती की हत्या के बाद पुलिस ने देवर और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज 15 घंटे के अंदर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

‘अंकल ने मेरे साथ…फिर दिए 20 रुपये’, किशोर को देख पड़ोसी शिक्षक की डोली नियत, फिर अकेले में ले जाकर…

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, मृतिका भारती से उनका मकान को लेकर विवाद चल आ रहा था। वह उस मकान के कुछ हिस्से में रहते हैं। लेकिन भारती उन्हें उस मकान में से आने-जाने के लिए रास्ता नहीं दे रही थी। इसके साथ ही पुराने झगड़े को लेकर भी उनमें विवाद हुआ और फिर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात में उपयोग किया गया चाकू बरामद किया। पुलिस अब दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *