घर में 20 डकैतों ने डाला डाका: 10 ने परिवार को गन प्वाइंट पर रखा, 10 ने बाहर पहरा देकर पड़ोसियों पर किया पथराव, 6 लाख का सामान लेकर फरार


रेणु अग्रवाल, धार। कभी डकैतों के साय में रहा करता चंबल के बीहड़ों की सूरत और सीरत अब बदल चुकी हैं। लेकिन आज भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जगह ऐसी है जहां डकैत डकैती डालते (Dacoits Commit Robbery) हैं। ऐसा ही कुछ एमपी (MP) के धार (Dhar) में देखने को मिला। जहां मंगलवार की रात (Tuesday Night) हथियारों के बल (Force of Arms) पर 20 से अधिक बदमाश ने एक परिवार को बंधक बनाकर करीब 1 घंटे तक लूटपाट (Hostage Family and Robbed) की।

जैन समाज की अनोखी पहल: राजस्थान से आईं जैन दीदियां खंडवा में चला रहीं कैंप, बच्चों को सिखा रहीं धर्म के अनमोल पाठ

मामला कुक्षी तहसील के बाग थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार की रात महाकालपुरा इलाके में रमेश सिसोदिया के घर पर 20 हथियारबंद बदमाश घुसे। और परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी, डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने की दो चेन, कान की झुमकियां, टॉप्स,चांदी की पायल, कंदोरा, तीन बकरियां, एक नई एलईडी, एक मोबाइल और कुछ कागजात करीब एक घंटे में लूट लिए। इस वारदात में बदमाशों ने लगभग छह लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया। इतना ही नहीं घटना के दौरान बदमाशों ने मोहल्ले के लोगों पर पत्थर फेंके, जिससे वे लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए।

कश्मीर टू मध्य प्रदेश: बहन की तलाश में ग्वालियर पहुंचा भाई, ड्राइवर पर भगाकर लाने का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, फरियादी के घर के लकड़ी के मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़कर 10 बदमाश अंदर घुसे। इस दौरान रमेश सिसोदिया घर में टीवी देख रहे थे। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं बाकी के 10 बदमाश मोहल्ले के बाहर घूम रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बाग पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *