CM Dr. Mohan Yadav Birthday: जन्मदिन पर उज्जैन में सीएम डॉ मोहन का अभूतपूर्व स्वागत, 100 KG के वृहद पुष्पहार से किया अभिनंदन


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार को जन्मदिन पर 5 हजार से अधिक लोगों ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक से स्वागत व अभिनंदन किया। चिंतामन गणेश मंदिर स्थित महाकाल परिसर में सीएम का विशाल जनसमूह ने स्वागत किया। इनमें बड़ी संख्या में महिला, बच्चे ,पुरूष सम्मिलित हुए।

सीएम डॉ मोहन यादव ने आम जनता का आभार जताते हुए कहा कि आपके स्नेह और आशीष के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। आपसे मिले बिना जी नहीं भरता है। इसलिए मैं दौड़ के आपके पास चला आता हूं। उन्होंने कहा कि उज्जैन की भूमि पर उद्योगों की बहार आने लगी है। आज हमने 1200 करोड़ रुपये से अधिक के उद्योगों को लगाने के लिए भूमि-पूजन किया है। इसमें 5000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और आने वाले समय में कई लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हमारे प्रदेश में आने वाला है।

ये भी पढ़ें: CM Dr. Mohan Yadav Birthday Special: 60 साल के हुए मुख्यमंत्री, पढ़ें सीएम बनने के बाद वो बड़े फैसले जिसने बदल दी किसानों से लेकर प्रदेश वासियों की तकदीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। लगातार प्रयास से हम सफलता पा रहे हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से हम स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। विकास की रफ्तार अब नहीं रुकेगी। आम जनता और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।

ये भी पढ़ें: Ujjain News: CM डॉ मोहन ने सेवाधाम में केक काटकर मनाया बर्थडे, बच्चों को उपहार में दी कपड़े और मिठाई 

वहीं सम्मान समारोह के बाद सीएम डॉ मोहन को फलों से तौला भी गया और मित्र मण्डल कार्यकर्ताओं ने कतार लगाकर मुख्यमंत्री का फूल, मोतियों की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने आत्मीयता से डॉ मोहन यादव को आशीर्वाद भी दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *