CM Dr. Mohan Yadav Birthday Special: 60 साल के हुए मुख्यमंत्री, पढ़ें सीएम बनने के बाद वो बड़े फैसले जिसने बदल दी किसानों से लेकर प्रदेश वासियों की तकदीर


भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav Birthday Special: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 60 बरस के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी से लेकर देश के हर राज्य से उन्हें बधाइयां मिल रही है। मुख्यमंत्री ने 13 दिसंबर 2023 में सत्ता की बागडोर संभाली। जिसके बाद उन्होंने कई ऐसे बड़े फैसले लिए।

सीएम डॉ. मोहन की सोच ने बदली प्रदेश की तस्वीर

सीएम बनने के बाद अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों से लेकर प्रदेश के हर वर्ग का जीवन संवारने के लिए कई ऐसे अहम फैसले लिए, जिसने प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी। सीएम की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से औद्योगिक क्रांति लाने और धार्मिक स्थलों में शराबबंदी कर सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने की सोच ने साबित कर दिया प्रदेश के मुखिया हर क्षेत्र के बारे में सोच रहे हैं। आइये जानते हैं उनके बड़े निर्णय के बारे में 

उद्योगों का विस्तार भी, रोजगार भी

मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्रान्ति की सोच से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने निवेशकों को आमंत्रित किया। निवेश के इस महाकुंभ में गौतम अडानी समेत देश-विदेश के बड़े बिजनेसमैन पहुंचे और करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। इन उद्योगों के शुभारंभ होते ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

17 धार्मिक स्थलों में शराब दुकानें बंद

शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 17 धार्मिक स्थलों और नगर परिषद क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर और अमरकंटक जैसे प्रमुख धार्मिक स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही, नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की नीति को सख्ती से लागू रखने का फैसला किया गया।

तुअर दाल का मूल्य निर्धारित, 2600 में गेहूं की खरीदी 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने तुअर दाल का समर्थन मूल्य 7650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है। 1.27 मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस साल गेंहू उपज को 2600 रुपए क्विंटल खरीदने की घोषणा भी की।

महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक के सौंदर्यीकरण  करवाने की घोषणा की। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसके धार्मिक महत्व के बारे में अधिक से अधिक पता चले। सिंहस्थ महाकुंभ से पहले यह कार्य संपन्न कराया जाएगा।

मंत्रियों को खुद इनकम टैक्स जमा करने का निर्देश

सीएम ने मध्य प्रदेश के मंत्रियों के इनकम टैक्स भरे जाने वाले अधिनियम को समाप्त कर दिया। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी मंत्री अपना टैक्स खुद जमा करेंगे। इससे पहले सरकारी संपत्ति से उनका आयकर जमा होता था। लेकिन जनता का पैसा बचाने का बड़ा निर्णय लेते हुए सीएम ने बड़ी मिसाल पेश की।

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों की परवरिश का लिया फैसला

एमपी की डॉ. मोहन यादव सरकार ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। वहीं रेप पीड़ितों के बच्चों की परवरिश लेने का भी निर्णय लिया था। सीएम ने फैसला लिया था कि दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों के पुनर्वास और कल्याण की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उनके बच्चों को एक ही स्थान पर परवरिश के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, पुलिस सहायता और काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हर जिले को दस-दस लाख रुपए दिए जाएंगे।

दल गया बाबा महाकाल की ‘शाही सवारी’ का नाम

उज्जैन में सालों पहले से निकल रही ‘बाबा महाकाल’ की सवारी के आगे से शाही शब्द हटा दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे नया नाम ‘राजसी सवारी’ दिया। सीएम ने 2 सितंबर को कहा था, आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी “राजसी सवारी” निकल रही है। बाबा का जनता से सीधा सरोकार है। उनकी कृपा सब पर बनी रहे। इस साल आदिवासी कलाकार शामिल किये गए और शासकीय बैंड शामिल किए गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *