CM डॉ मोहन उज्जैन को देंगे बड़ी सौगात: कल 27 इकाइयों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, 1127 करोड़ का आएगा निवेश, 4700 से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 मार्च को उज्जैन को बड़ी सौगात देंगे। सीएम कल मंगलवार को विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वह उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में 28.1 करोड़ की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। इन इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस निवेश से उज्जैन औद्योगिकीकरण का नया केंद्र बनेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक गति मिलेगी।

25 मार्च को औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड, उज्जैन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ मोहन यादव जिले में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 27 परियोजनाओं का भू-आवंटन, भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस विशेष अवसर पर उज्जैन जिले में 1127 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास/भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है, जिनसे 4700 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। इस आयोजन में अनेक प्रतिष्ठित उद्योगों की भागीदारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, CM डॉ मोहन ने जताया आभार, नेता प्रतिपक्ष ने भी दिया धन्यवाद, मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

इस कार्यक्रम के दौरान विक्रम उद्योगपुरी में स्थापित होने वाले सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र (CETP) का भी लोकार्पण किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। विक्रम उद्योगपुरी को देश के 12 सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्कों में स्थान प्राप्त है। साथ ही, उज्जैन अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में चार नई औद्योगिक इकाइयों को भूमी आवंटन पत्र भी दिया जाना प्रस्तावित है, जिनमें कुल मिलाकर ₹4.2 करोड़ का निवेश होगा और लगभग 60 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: मप्र नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की कही बात

इस आयोजन में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। यह आयोजन उज्जैन को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल साबित होगा। मध्यप्रदेश सरकार की यह उद्योग संवर्धन पहल का उद्देश्य जिले सहित पूरे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के संकल्प को साकार करना और “आत्मनिर्भर भारत” में सक्रिय योगदान देना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *