KATNI में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक-युवती, GWALIOR में साले की गर्लफ्रेंड और INDORE में भावना सिंह हत्याकांड


मध्य प्रदेश के कटनी जिले में, कुठला थाना क्षेत्र में, नयागांव रेलवे लाइन के बाद रेलवे ट्रेक पर, बीती रात्रि के लगभग 12 बजे युवक एवं युवती की डेड बॉडी पड़ी मिली है। बॉडी देखकर लगता है कि उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है। लड़के की उम्र लगभग 28 साल और लड़की की उम्र लगभग 22 साल प्रतीत होती है। समाचार के लिखे जाने तक, दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। 

ग्वालियर में जीजा ने साले की गर्लफ्रेंड का रेप कर दिया

ग्वालियर में एक नर्सिंग छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के बीच फिजिकल रिलेशन बने। इसके कारण नर्सिंग छात्रा एक महीने की गर्भवती हो गई। गर्भपात के लिए तो बॉयफ्रेंड ने अपने जीजा से मदद मांगी। जीजा ने युवती को बातचीत के लिए बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद उसका गर्भपात करवा दिया गया। शोषण से परेशान पीड़िता अब हजीरा थाने पहुंची है। रविवार रात 12 बजे उसने एफआईआर दर्ज कराई। 

इंदौर भावना सिंह हत्याकांड में लुक आउट सर्कुलर जारी

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना हत्याकांड मामले में पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी बस से भोपाल भाग गए हैं। पुलिस इस लिंक पर काम कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही, पुलिस को आशंका है कि वे विदेश भाग सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर रही है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *