मध्यांचल बैंक में लाखों की लूट: 6 से ज्यादा बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, सड़क पर मिली नोटों की गड्डियां
आकिब खान, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लूट की बड़ी वारदात हुई है। फतेहपुर क्षेत्र के मध्यांचल क्षेत्र में स्थित मध्यांचल बैंक में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 6 से ज्यादा बदमाशों ने घुसकर चपरासी से मारपीट की। इसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए। भागने के दौरान कुछ गड्डियां बाहर सड़क पर भी पड़े मिले हैं।

मामला देर शाम 8 बजे का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमोह एसपी श्रुकीर्ति सोमवंशी और हटा SDOP नितेश पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं इतनी बड़ी वारदात से ग्रामीण भी खौफ में हैं।

फिलहाल कितनी रकम की लूट हुई है इसका आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है। गार्ड से पूछताछ की जा रही है। साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H