MP CRIME: गांजे के साथ महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले में पुलिस ने गांजे के साथ दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 73 किलो मादम पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
इस कार्रवाई को इटारसी थाना पुलिस, पथरौटा थाना पुलिस और आरपीएफ ने अंजाम दिया है। दरअसल, समता ट्रेन में सवार होकर उड़ीसा निवासी सूदन पिता गणेश कालसे और सैलासुता दो बैंग में 52 किलो गांजा लेकर इटारसी पहुंचे। आरोपी आउटर में ट्रेन रुकने पर उतर गए और किसी का इंतजार कर रहे थे।
होली पर मातम में बदली खुशियां: तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
इस दौरान मुखबिर ने इटारसी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंग को तलाशी ली, जिसमें से बड़ी मात्रा में गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को धर दबोचा। वहीं पथरौटा पुलिस ने रेलवे माइक्रो ऑफिस के पास से दुलीचंद पारे को 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
दुर्लभ प्रजाति वन्य प्राणी ‘सेही’ का शिकार: छह आरोपियों में चार गिरफ्तार, दो फरार की तलाश जारी
दोनों थानों की पुलिस ने तीन आरोपियों से 73 किलो अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और गांजे की सप्लाई कहां करना था, इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
इंसानियत शर्मसार: कटनी और नरसिंहपुर में मिला 2 नवजात शिशुओं का शव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H