Khelo India Para Games 2025: एमपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, रुबीना फ्रांसिस और भरत रावत ने जीता सिल्वर मेडल

भोपाल। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। एमपी के खिलाड़ियों ने दो रजत पदक अपने नाम किए। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इन उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
मध्यप्रदेश की स्टार पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन SH-1 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। रुबीना अपनी सटीक निशानेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एथलीट भरत रावत ने एफ-33 कैटेगरी की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता।
ये भी पढ़ें: ‘1.4 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित’, CM डॉ मोहन बोले- नवकरणीय ऊर्जा में 5.72 लाख करोड़ से अधिक निवेश, सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर MP
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। हमारे पैरा एथलीटों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है और आगे भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को और मजबूती मिलेगी और युवा एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: पांढुर्णा में CM डॉ मोहन: चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली के किए दर्शन, आनंद धाम आश्रम में की पूजा अर्चना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H