MP NEWS – वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर ड्राइवर की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, खंडवा की घटना


मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर कार्यरत श्री शंकर सिंह चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली महिला, एक ड्राइवर की पत्नी है जो पूर्व में वन विभाग के एसडीओ के निजी ड्राइवर थे। शिकायत की लंबे समय के बाद मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता वर्तमान में इंदौर में रहते हैं। 

डिप्टी रेंजर ने महिला के पति को नौकरी दिलवाई थी

मामला दर्ज करवाने के बाद पीड़ित महिला के पति ने खंडवा के पत्रकारों को बताया कि, घटना 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच की है। उस समय मैं खंडवा एसडीओ के पास ड्राइवरी करता था। यह काम मुझे डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान ने दिलाया था। उसकी मेरे चाचा से दोस्ती थी। एसडीओ के पास मैं प्राइवेट ड्राइवर था, वहीं एसडीओ साहब की पत्नी बुरहानपुर में एसडीएम थी। इस कारण मेरा एसडीओ साहब के साथ बुरहानपुर आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने मुझे सरकारी क्वार्टर दिला दिया था। मैं वहां परिवार के साथ रहने लगा। 

डिप्टी रेंजर की धमकी के बाद नौकरी और खंडवा छोड़कर इंदौर आ गया

ड्राइवर का कहना है कि, एक बार मैं बुरहानपुर से लौटा तो पत्नी ने बताया कि रेंजर साहब ने उसके साथ ऐसी हरकत की है। मैंने इसकी शिकायत एसडीओ साहब से की। उन्होंने शंकर चौहान को फटकार लगाई। इसके बाद शंकर चौहान ने मुझे कलेक्टर बंगले के पीछे एक कॉलोनी में मिलने बुलाया। मैं रेंजर से मिलने गया तो उसने मुझ पर सर्विस रिवॉल्वर तान दी। एसडीओ से शिकायत की बात पर मुझे धमकाया और मारपीट की।रेंजर ने इतना धमकाया कि मैं डर के मारे इंदौर आ गया। यहां रहकर मैं हम्माली करता हूं।

खरगोन डीआईजी का फोन आया

इस बात को सालभर हो गया है। डिप्टी रेंजर शंकर चौहान के खिलाफ लगातार शिकायत कर रहा हूं। लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत चल रही थी। दो दिन पहले खरगोन डीआईजी का फोन आया कि आप थाने जाइए और एफआईआर कराइए। मैं कोतवाली थाने गया और एफआईआर कराई। रेंजर को उसके कृत्य की सजा मिलना चाहिए। 

सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने रेप का मामला दर्ज करवाया था

26 फरवरी 2024 को कोतवाली थाने में डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। उस समय शंकर चौहान मूंदी रेंज में पदस्थ थे। दुष्कर्म की एफआईआर एक सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने कराई थी। महिला का कहना था की डिप्टी रेंजर, उसके पति के दोस्त थे। इसलिए घर आते जाते थे। एक बार अकेले में मौका पाकर उन्होंने दुष्कर्म किया। इस मामले का लाइव स्टेटस पता नहीं है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में कैसे चल रहा है जबकि डिप्टी डेंजर का कहना है कि वह निर्दोष साबित हो चुके हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट हो गया है। जब मामला दर्ज हुआ था तब डिप्टी रेंजर ने पटवारी की पत्नी पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया था।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *