BTR Tiger Attack: बकरी चराने गए चरवाहे को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वालों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो शावकों के साथ बाघिन की मौजूदगी है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
यह पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा के पलझा बीट का है। जानकारी के मुताबिक, जुदधु (50) पिता फज्जी कोल पनपथा के पलझा बीट में बकरी चराने गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जुदधु जब कई देर तक घर वापस नहीं लौट तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें: जेठ बना जानवर: खेत में काम कर रही थी बहू, तभी पहुंच गया दरिंदा, किया कुछ ऐसा…, Video देख कांप उठेगी रूह
इस दौरान पलझा बीट में उसका शव मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण इस घटना के विरोध में उतर गए और मौके पर पोस्टमार्टम किए जाने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: युवती को प्यार की मिली खौफनाक सजाः शादीशुदा प्रेमी ने मौत के घाट उतार कर शव लटका दिया था पेड़ पर, ऐसे खुला राज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H