‘1.4 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित’, CM डॉ मोहन बोले- नवकरणीय ऊर्जा में 5.72 लाख करोड़ से अधिक निवेश, सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर MP


भोपाल। मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 32 गुना बढ़ी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है। वर्ष 2030 तक कुल नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन 500 गीगावाट तक करने का लक्ष्य रखा है।

नया इतिहास रच रहा मध्य प्रदेश

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। एमपी की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता पिछले एक दशक में 14 गुना से अधिक बढ़ी है। राज्य सरकार की ठोस नीतियां, निवेश अनुकूल माहौल और तकनीकी नवाचार इसे ‘सूर्य देव का वरद प्रदेश’ बना रहे हैं। जीआईएस-भोपाल में मध्यप्रदेश की टेक्नोलॉजी एग्नोस्टिक रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी के कारण नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें: MP में बिहार दिवस: CM डॉ मोहन ने कहा- Bihar छोड़कर एक भी राज्य भगवान के नाम पर नहीं, अन्याय के युद्ध में BJP का देना साथ, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

10 लाख से अधिक रोजगार हुए सृजित

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीआईएस-भोपाल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विगत दशक में भारत के ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 बिलियन डॉलर (5 ट्रिलियन रुपये से अधिक) का निवेश हुआ है। इससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए। मध्यप्रदेश वर्तमान में लगभग 31,000 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता रखता है, जिसमें से 30% हरित ऊर्जा है।

ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर वीआईपी दर्शन व्यवस्था में बदलावः VIP दर्शन की ऑफलाइन बुकिंग बंद, ऑनलाइन शुरू

नीमच और मुरैना: वैश्विक स्तर के सौर पार्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की अर्थव्यवस्था का केंद्र बनेगी। वर्तमान में राज्य की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता राज्य की कुल ऊर्जा क्षमता का लगभग 21% है। मध्यप्रदेश सरकार नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,21,279 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर रही है, जिससे 1,46,592 नौकरियां सृजित होंगी। जीआईएस-भोपाल में नवकरणीय ऊर्जा सेक्टर में अवाडा एनर्जी, एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एक्सिस एनर्जी वेंचर, एनएसएल रिन्यूएबल पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, टोरेंट पॉवर और जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए हैं। प्रदेश में बड़ी सौर परियोजनाएं आकार ले रही हैं, नीमच 170 मेगावाट सौर परियोजना और मुरैना हायब्रिड उत्पादन और स्टोरेज पार्क शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *