BANK FD के साथ BANK SHARE


भारत में करोड़ों लोग बैंक में फिक्स डिपाजिट करते हैं। बैंक वाले इसी रकम से कारोबार करते हैं। कारोबार में जो फायदा होता है उसका हिस्सा शेयर होल्डर्स को दे दिया जाता है। फिक्स डिपाजिट करने वालों को केवल फिक्स ब्याज ही मिलता है। लिए हम बताते हैं कि यदि आपने फिक्स डिपाजिट की रकम को 50-50 कर दिया। 50% फिक्स डिपाजिट और 50% से उसी बैंक के शेयर्स खरीद लिए, तब आपको कितना रिटर्न मिलने की संभावना है। 

ICICI Bank Share Price Target

यह भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक है। 1 साल के लिए फिक्स डिपाजिट करने पर 7% ब्याज मिलेगा। यदि आप इसी बैंक के शेयर्स खरीद लेते हैं तो मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 1 साल में लगभग 15% रिटर्न मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल ने आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स के लिए टारगेट प्राइस 1550 रुपए दिया है। आपको सिर्फ इतना करना है कि, 1340 रुपए से पहले खरीद लेना है और 1540 पर बेच देना है। इस प्रकार आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर औसत 11% रिटर्न मिल जाएगा। 

Indusind Bank Share Price Target 

इस बैंक में 1 साल के लिए फिक्स डिपाजिट करने पर 7.99% ब्याज मिलेगा। जबकि इसी बैंक के शेयर्स का टारगेट प्राइस ₹1000 बताया गया है। 686 का रेट चल रहा है। यदि 670 रुपए में खरीदा और ₹900 में बेच दिया तो 34% रिटर्न मिलेगा। इस प्रकार आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर एवरेज 21% रिटर्न मिल जाएगा। 

State Bank of India Share Price Target

यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है और सरकारी बैंक है। 1 साल के लिए फिक्स डिपाजिट करने पर 6.80% ब्याज मिलेगा। मोर्गन स्टेनली और आनंद राठी ने टारगेट प्राइस ₹850 – ₹1,000 दिया है। यदि 760 पर खरीदा और 900 पर बेच दिया तो 18% रिटर्न मिलने की संभावना है। किस प्रकार आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर एवरेज 12% से अधिक का रिटर्न मिल जाएगा। 

कुछ बैंक ऐसे भी हैं जिनका टारगेट प्राइस नेगेटिव चल रहा है। उनके मामले में यह फार्मूला फिट नहीं होता है। ऐसे बैंकों में केवल फिक्स डिपाजिट करना ही ठीक है। किसी भी बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस जानने के लिए अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं अथवा लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ते रहना चाहिए। यदि कभी आपके बैंक का शेयर टारगेट प्राइस अचानक कम हो जाता है तो बेहतर होगा कि आप अपना प्रॉफिट लेकर बाहर निकल जाए। 

शेयर की खरीद बिक्री में किसी भी बैंक का शेयर खरीदने और बेचने के लिए आप ऑटोमेटिक ऑर्डर सेट कर सकते हैं। जैसे ही आपका वाला रेट आएगा, आपका ब्रोकर आपके लिए शेयर्स की बिक्री और खरीदी कर लेगा। अर्थात दिन भर स्क्रीन पर बैठने की जरूरत नहीं है। 

डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *